- 3 शेर और 3 बाघ में भी लक्षण दिखे लेकिन रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं
- यह दुनिया पहला ऐसा मामला समाने आया
- न्यूयॉर्क सिटी के ब्रॉन्क्स जू का मामला
Corona Live Update: अमेरिका में एक बाघिन के कोरोना संक्रमित होने का मामला सामने आया है। कोरोना संक्रमित बाघिन का नाम नादिया है जो न्यूयॉर्क सिटी के ब्रॉन्क्स जू (चिड़ियाघर) में है। चिड़ियाघर के पशु रोग विशेषज्ञ पॉल कैले का कहना है कि संभवत: किसी बाघ के कोरोना से संक्रमित होने का यह दुनिया का पहना मामला है। बाघिन की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बाघिन को संक्रमण जू के ही एक कर्मचारी से हुआ है।
- दूसरे शेर और बाघ में सूखी खांसी के लक्षण
पशुओं की देखभाल रही वाइल्ड कंजर्वेशन सोसायटी ने पूरे मामले पर बयान जारी किया है। बयान के मुताबिक, सूखी खांसी के लक्षण दिखने बाद 4 साल की नादिया की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। नादिया के अलावा तीन बाघ और तीन शेर में भी खांसी के लक्षण मिले हैं। उम्मीद की जा रही है जल्द ही सभी रिकवर हो जाएंगे।