तेहरान। ईरान में मीथेनाल पीने से 300 लोगों की मौत हो गई है। 5 साल के बच्चे की आंखों की रोशनी चली गई है। वहीं 1000 लोग बीमार होकर अस्पताल में भर्ती हैं। स्थानीय मीडिया के अनुसार सोशल मीडिया पर अफवाह फैली थी कि मीथेनाल पीने से कोरोना वायरस मर जाते हैं।
इससे शरीर सैनिटाइज हो जाता है उल्लेखनीय है ईरान में इन दिनों कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैला हुआ है यहां पर 40,000 लोग संक्रमित पाए गए हैं। 2378 लोगों की मौत कोरोना वायरस के संक्रमण से हो चुकी है अफवाह के चलते मीथेनाल पीने से 300 लोगों की मौत और 1000 लोगों के बीमार होने से ईरान सरकार हतप्रभ है। सरकार ने लोगों से कहा है कि वायरस से घबराए नहीं और सोशल मीडिया या अफवाहों पर ध्यान नहीं दें।
Tehran. 300 people have died due to drinking methanal in Iran. The eyesight of a 5-year-old child is gone. At the same time, 1000 people are sick and are hospitalized. According to local media, there was a rumor on social media that corona viruses die by drinking methanol.
This makes the body sanitized. It is notable that in Iran these days, corona infection is spreading very fast, here 32,000 people have been found infected. 2378 people have died due to corona virus infection. The Iranian government is shocked by the rumor that 300 people died due to methanol drinking and 1000 people became ill. The government has asked people not to panic and not pay attention to social media or rumors.