
आइंस्टाइन और न्यूटन के बाद अब सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहे हैं युधिष्ठिर और अशोक. साथ-साथ ट्रेंड में हैं जानी-मानी इतिहासकार रोमिला थापर. वजह है उनका एक पुराना वीडियो, जो अचानक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
अभी ये तो ठीक-ठीक नहीं पता चल सका है कि वीडियो किस मौके का है और कितना पुराना है लेकिन इसमें रोमिला थापर जो कहती नज़र आ रही हैं, वो कुछ ऐसा है:
महाभारत के शांतिपर्व में बताया गया है कि जब युधिष्ठिर से राजभार ग्रहण करने को कहा गया तो उन्होंने कहा कि वो राजा नहीं बल्कि संन्यासी बनना चाहते हैं. इसके बाद उन्हें धीरे-धीरे राजा बनने के लिए मनाया जाता है. इस दौरान राजा के जीवन और संन्यासी के जीवन के बारे में विस्तृत चर्चा होती है. बौद्ध धर्म का मूल भी इसी में है. यानी सत्ता बनाम संन्यास में. आज कुछ इतिहासकार मानते हैं कि जब युधिष्ठिर ने सत्ता संभालने से इनकार किया तब हो सकता है कि उनके मन में सम्राट अशोक की छवि रही हो.