
नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) के खिलाफ जामिया के बाद पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में भी जमकर बवाल हुआ. बॉलीवुड एक्टर जीशान अय्यूब (Zeeshan Ayyub) लगातार ट्विटर पर एक्टिव हैं और जामिया के छात्रों के साथ अपना समर्थन तो जता ही चुके हैं. अब जीशान अय्यूब ने अपने ट्विटर एकाउंट से ट्वीट किया है सीलमपुर के लोगों से अपील की है कि वह हिंसा का रास्ता न अपनाएं और इससे किसी का भला नहीं होने वाला है. जीशान अय्यूब (Zeeshan Ayyub) का यह ट्वीट खूब पढ़ा जा रहा है.

बॉलीवुड एक्टर जीशान अय्यूब (Zeeshan Ayyub) ने सीलमपुर के लोगों से अपील की है और लिखा हैः ‘सीलमपुर के दोस्तों से दरखास्त है कि हथियार ना उठाएं. वो जो चाहते हैं, आप उसे ही पूरा कर रहे हैं. याद रखिए, लड़ाई अहिंसा की है, हथियार ना उठाएं. हिंसा से आज तक किसी का भला नहीं हुआ.’