केजरीवाल शपत समारोह जानिए कुछ खास बाते:
पीएम मोदी का आशीर्वाद चाहता हूंः केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैंने शपथ ग्रहण समारोह के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निमंत्रण भेजा था. वह नहीं आ सके, शायद वह किसी अन्य कार्यक्रम में व्यस्त हैं. मैं दिल्ली को विकसित करने और इसे आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री और केंद्रीय सरकार से आशीर्वाद लेना चाहता हूं.
आजादी के लिए कुर्बान शहीदों के नाम शपथ ली
आम तौर पर शपथ लेने से पहले ईश्वर या अल्लाह के नाम की शपथ लेते हैं लेकिन केजरीवाल के एक मंत्री ने जब शहीदों के नाम की शपथ ली लोग चौंककर देखने लगे. गोपाल राय ने ईश्वर के नाम की शपथ न लेकर आजादी के लिए कुर्बान शहीदों के नाम शपथ ली. मैं गोपाल राय आजादी के शहीदों की शपथ लेता हूं कि मैं विधि द्वारा स्थापित संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखूंगा. मैं भारत की प्रभुता और अखंडता अक्ष्क्षुण रखूंगा. मैं मंत्री के तौर पर अपने कर्तव्यों का श्रद्धापूर्वक और शुद्ध अंतरमन से निर्वहन करूंगा. मैं भय या पक्षपात, अनुराग या द्वेष की भावना के बिना, सभी प्रकार के लोगों के लिए संविधान और विधि के अनुसार न्याय करूंगा. वहीं, शपथ के दौरान इमरान हुसैन ने अल्लाह का नाम लिया तो राजेंद्र पाल गौतम ने बुद्ध का.
ये है सीएम केजरीवाल का सपना
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दोस्तों मेरा एक सपना है, जो मैं चाहता हूं पूरे देशवासियों का सपना हो. हम चाहते हैं एक वक्त ऐसा आए जब पूरी दुनिया के अदंर भारत का डंका बजा. लंदन, टोक्यो, ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका में भी भारत का डंका बजेगा. इसके लिए नई राजनीति की शुरूआत होनी चाहिए. जो दिल्ली के लोगों ने अपना लिया है.
मैं सबका मुख्यमंत्री हूं…
मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोगों ने भाजपा, कांग्रेस और अन्य दलों को वोट दिया, लेकिन आज से मैं सबका मुख्यमंत्री हूं. मैं AAP, भाजपा, कांग्रेस और दूसरी पार्टियों का भी मुख्यमंत्री हूं. मैंने कभी किसी का यह कहकर काम नहीं रोका कि तुम भाजपा से हो या कांग्रेस के हो, तो मैं तुम्हारा काम नहीं करूंगा. उन्होंने कहा कि हम केंद्र के साथ मिलकर काम करेंगे. आप किसी भी पार्टी या धर्म के हों, काम हो तो मेरे पास आ जाना. देश में दिल्ली से नई राजनीति की शुरुआत हुई है.
चुनाव की उठा-पटक की राजनीति भूल जाओ
केजरीवाल ने कहा कि चुनाव के दौरान जो भी राजनीतिक उठा-पटक हुई उसे भूल जाओ. हम केंद्र के साथ मिलकर काम करेंगे. आप किसी भी पार्टी या धर्म के हों, काम हो तो मेरे पास आ जाना. देश में दिल्ली से नई राजनीति की शुरुआत हुई है. दिल्ली के विकास के लिए प्रधानमंत्री का आशीर्वाद चाहता हूं. मैं सबके साथ मिलकर काम करना चाहता हूं.
मंच से पढ़ी ये कविता…
जब भारत मां का हर बच्चा
अच्छी शिक्षा पाएगा
जब भारत के हर बंदे को
अच्छा इलाज मिल पाएगा
जब सुरक्षा और सम्मान
महिलाओं में आत्म सम्मान जगाएगा
जब किसान का पसीना उसके
घर में भी खुशहाली लाएगा
जब हर भारत वासी
जीवन की मूलभूत सुविधा पाएगा
जब धर्म जाति से उठकर
हर भारतवासी भारत को आगे बढ़ाएगा
तब ही अमर तिरंगा
आसमान में शान से लहराएगा…
बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता पहुंचें
केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता पहुंचे. आजतक से बातचीत में विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि जिसे समारोह में आना होगा वो आएगा. जीत और सफलता का मंत्र होता है कि झुक कर चलें. उन्होंने कहा कि जनता के लिए केंद्र और केजरीवाल सरकार मिलकर काम करे.
ऐसे किया भाषण का समापन
सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने भाषण की समाप्ति ‘हम होंगे कामयाब’ गीत गाकर किया.