
नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। चीनी घुसपैठ को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी का राज उजागर हो चुकी है. रक्षा मंत्रालय की वेबसाईट पर दो दिन पहले अपलोड किए गए दस्तावेज़ों में चीनी घुसपैठ स्वीकार की गई थी लेकिन आनन फ़ानन में इस दस्तावेज को रक्षा मंत्रालय ने वेबसाईट से हटा लिया. रक्षा मंत्रालय के इस ‘डिलीट कांड‘ के खिलाफ भारतीय युवा कांग्रेस ने नई दिल्ली में अकबर रोड स्थित रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के घर के बाहर प्रदर्शन किया.

भारतीय युवा कांग्रेस दिल्ली के प्रभारी हरीश पवार ने इस प्रदर्शन का नेतृत्व किया और अनेक कार्यकर्ताओं के साथ गिरफ़्तारी दी. इस अवसर पर हरीश पवार ने कहा कि राष्ट्रवाद की चाशनी में मोदी जी देश को गुमराह कर रहे हैं. वे जनता से झूठ बोलकर लगातार सेना को कमज़ोर कर रहे हैं और शहीदों का अपमान कर रहे हैं. ये दस्तावेज हटाने से सच्चाई नही बदलेगी.
यह भी पढ़ें:- दिल्ली कांग्रेस नेताओं ने सीएम आवास तक मार्च निकाला, कर्मचारियों के लंबित वेतन का भुगतान की मांग की
प्रदर्शन में भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मुकेश कुमार, दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष रणविजय लोचव, और अन्य युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहें.