नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। मध्य प्रदेश के विदिशा में युवक अपनी 2 पत्नियों के साथ एक ऐप पर ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग करता था। युवक की दूसरी पत्नी का आरोप है की युवक लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए सेक्स शो से अब तक लाखों रुपए कमा चूका हैं। पत्नी शिकायत पर युवक को गिरफ्तार कर लिया गया हैं।
युवती ने पुलिस को बताया की युवक खुद को माधव महाराज बताया उसे झांसे में लिया और युवक पहले से ही शादीशुदा हैं। वह पहले से ही अपनी पहली पत्नी के साथ सेक्स वीडियो बनाता था। और दूसरी पत्नी के साथ भी युवक ने सेक्स वीडियो बना क्र ऑनलाइन बेचना शुरु कर दिया।

जब दूसरी पत्नी को इस बात का पता चला तो उसने विदिशा के सिविल लाइन थाने में शिकायत कर दी। पुलिस के मुताबिक युवती को आरोपी ने युवती को बेहला फुसलाकर झांसे में ले लिया। और आरोपी युवती के साथ शारीरिक शोषण व अश्लील वीडियो बनाकर ऑनलाइन बेचने लगा।

पुलिस ने आरोपी युवक की उम्र 24 साल बताई हैं। जाँच पड़ताल में युवक के घर से 15.5 लाख रुपए का सोना और 45,500 रुपए नकद जब्त किये हैं। विदिशा सीएसपी विकास पांडे ने बताया कि आरोपी युवक आज्ञाराम कॉलोनी का रहने वाला चंद्रजीत अहिरवार है। वह सबको अपना नाम माधव बताता था। शिकायत करने वाली युवती ललितपुर की है। आरोपी ने एक आध्यात्मिक गुरु के नाम पर उसे झांसे में लिया था। सेक्स वीडियो के जरिये आरोपी युवक ने कुछ ही महीनों में लाखों रुपये इकट्ठे कर लिये। नकदी के अलावा उसके तीन बैंक खातों में छह लाख से ज्यादा की रकम की जानकारी मिली है।