रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की पाबंदी झेल रहे येस बैंक की सेहत अब सुधरती दिख रही है। दरअसल, बीते तीन कारोबारी दिन में येस बैंक के शेयर में 100 फीसदी से भी अधिक बढ़त दर्ज की गई है। येस बैंक के शेयर में ये तेजी ऐसे समय में आई है जब कोरोना वायरस के संकट की वजह से भारतीय स्टॉक एक्सचेंज अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं।
अभी क्या है शेयर का हाल?
सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन येस बैंक के शेयर में करीब 60 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। येस बैंक के शेयर 58 रुपये के भाव पर पहुंच गए। इससे पहले सोमवार और शुक्रवार को भी येस बैंक के शेयर में तेजी देखने को मिली थी। बैंक के इतिहास में शेयर ने ऐसी बढ़त नहीं देखी गई थी।
मूडीज भी येस बैंक से खुश!
कर्ज में डूबे येस बैंक के लिए रेटिंग एजेंसी मूडीज की ओर से अच्छी खबर आई है। दरअसल, मूडीज ने येस बैंक के आउटलुक को पॉजिटिव करते हुए उसकी साख को बेहतर किया है। आरबीआई की पुनर्गठन योजना के तहत पूंजी स्थिति में तेजी के साथ सुधार को देखते हुए रेटिंग एजेंसी ने यह कदम उठाया है।
ये भी पढ़ें—YES बैंक के लिए री-स्ट्रक्चरिंग प्लान का ऐलान
बता दें कि एसबीआई की अगुवाई में सात बैंकों ने बैंक की आधार पूंजी मजबूत करने को लेकर करीब 10,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है। येस बैंक में निवेश को लेकर एसबीआई की अगुवाई वाले समूह में आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी लि।, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, बंधन बैंक, फेडरल बैंक और आईडीएफसी फर्स्ट भी शामिल हुए हैं। इसके अलावा रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने भी कहा है कि जरूरत पड़ने पर येस बैंक को अतिरिक्त पूंजी उपलब्ध कराया जाएगा।
18 मार्च से खाताधारकों को राहत
इस बीच, येस बैंक से आरबीआई की पाबंदी 18 मार्च यानी बुधवार की शाम 6 बजे हटा ली जाएगी। इसके बाद येस बैंक के खाताधारक पहले की तरह पैसे की निकासी कर सकेंगे। बता दें कि वित्तीय अनियमितता की वजह से येस बैंक पर आरबीआई ने पाबंदी लगा दी थी। ये पाबंदी 3 अप्रैल तक की थी। इसके तहत ग्राहक सिर्फ 50 हजार रुपये ही निकाल सकते हैं। हालांकि, बुधवार से खाताधारकों को इस पाबंदी से राहत मिलेगी।