नया शहर थाने में सीआई भवानी सिंह राठौड़ के पदग्रहण पर WPS दी शुभकामनाएं

WPS congratulations on CI Bhawani Singh Rathore's accession to New City Police Station

बीकानेर / कर्मपाल सिंह, सत्यकेतन समाचार। वुमन पावर सोसायटी की पूरी टीम ने नया शहर थाने में सी आई भवानी सिंह राठौड़ के पदग्रहण करने पर शुभकामनाएं दी हैं. वुमन पावर सोसायटी की टीम ने प्रदेश अध्यक्ष अर्चना सक्सेना के नेतृत्व में नया शहर थाने के सी आई भवानी सिंह राठौड़ के पदग्रहण करने पर उनका स्वागत किया. सी आई साहब ने टीम की हौसला अफजाई की और भविष्य में संस्था को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया.

यह भी पढ़ें:- Corona update: कौन से हैं वो 26 देश जहाँ अब कोई भी कोरोना पॉजिटिव नहीं

इस अवसर पर वुमन पावर सोसाइटी की मीडिया प्रभारी निशा पांडे ने बताया कि अर्चना सक्सेना, कैलाश चौधरी, इमरान उस्ता और जयदीप उपस्थित रहे और शुभकामनाएं दी. नेशनल अस्थिर वूमन पावर सोसायटी ने राष्ट्रीय चीफ मोनिका अरोड़ा के आदेश पर पुलिस आर्मी की तरह महिलाओं को मजबूत बनाने के देश में आपराध को जड़ से खत्म करने लिए एक आंदोलन के रूप में कार्य कर रही.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *