- कई राज्यों के मुख्यमंत्री लॉकडाउन बढ़ाने के समर्थन में
- ग्रीन जाने में छूट देने की अपील
- लॉकडाउन का मिला लाभ
नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। 3 मई के बाद लॉकडाउन बढ़ेगा या नहीं अभी इस पर अटकले बनी हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक में कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने लॉक डाउन बढ़ाने की अपील की है. साथ ही बैठक में इस बात पर भी सहमति के साथ फैसला लिया गया की लॉकडाउन में अचानक ढील नहीं दी जाएगी। प्रधानमंत्री ने कहा की लॉकडाउन का बहुत लाभ हुआ है, देखा जाए तो दूसरे देशों की तुलना में भारत की स्थिति अच्छी है.
प्रधानमंत्री ने कहा 3 मई के बाद सतर्क कदम और रणनीति बनानी होगी। ताकि लोगों की रोजमर्रा की ज़िन्दगी भी सामान्य हो सके और वायरस को रोकने के लिए सावधानी बानी रहे. पीएम मोदी ने बैठक में कहा कि यह लंबी लड़ाई है हमको धैर्यपूर्वक लड़ना है. बैठक में 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन को आगे बढ़ने के लिए कहा है. इनमें दिल्ली, गुजरात, मध्य प्रदेश जैसे कई राज्य शामिल है.
सूत्रों के अनुसार 3 मई के बाद लॉकडाउन पर अभी तुरंत फैसला नहीं हुआ लेकिन पीएम मोदी सहित सभी सीएम की आम राय यह बनती रही कि 3 मई के बाद अचानक ढील दिए जाने के हालात नहीं है।
हॉटस्पॉट, रेड जोन और ग्रीन जोन को अधिक से अधिक चिह्नित कर उस दिशा में काम करने की जरूरत है ताकि हालात कुछ हद तक सामान्य हो सके। सूत्रों के अनुसार, रेड जोन में लॉकडाउन की पूरी पांबदी के साथ जारी रह सकता है। येलो जोन में कुछ रियायत मिल सकती है। ग्रीन जोन में पूरी तरह पाबंदी हट जाएगी लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग के नियम लागू रहेंगे।