क्या रोजा रखने से बढ़ेगा कोरोना का खतरा, जानें क्या है सच क्या है झूठ

क्या रोजा रखने से बढ़ेगा कोरोना का खतरा, जानें क्या है सच क्या है झूठ

Will keeping Rosa increase the risk of corona, know what is the truth

Corona Virus Live Update: 24 अप्रैल से रमजान का पवित्र महीना शुरू होने जा रहा है. वहीं इसके बीच सोशल मीडिया पर तमाम ख़बरें चल रही हैं. सोशल मीडिया पर एक संदेश बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. कि इस बार रमजान के महीने में रोजा रखने से कोरोना वायरस का खतरा बढ़ सकता है.

कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में कोरोना वायरस ने कहर मचाया हुआ है. दुनियाभर के कई देशों में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन घोषित किया हुआ है. आपको बतातें हैं कि क्या रोजा रखने से कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता है या नहीं, क्या सिर्फ अफवाह उडाई जा रही है.

Will keeping Rosa increase the risk of corona, know what is the truth

यूनिवर्सिटी ऑफ मेरीलैंड के चीफ ऑफ इन्फेक्शियस डिज़ीज़ फहीम यूनिस ने ट्वीट कर कहा कि यह सिर्फ एक अफवाह है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘अफवाहः फास्टिंग से कोविड-19 का खतरा बढ़ता है और इसलिए 2020 में फास्टिंग नहीं की जानी चाहिए. सचः कोविड आपके रेसिपिरेटरी सिस्टम तक जाता है और इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपका पेट भरा है या खाली है, फास्ट से इसके असर में कोई फर्क नहीं पड़ेगा. अगर आप पहले से किसी और बीमारी से जूझ रहे हैं तो फास्ट ना रखें.

फहीम यूनिस ने एक और ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि ‘अफवाह-2: फास्ट रखने से इम्युनिटी कम होती है और कोविड का खतरा बढ़ जाता है. सचः फास्टिंग से डीएनए रिपेयर होने की बात और इम्युनिटी बढ़ने की बात जुड़ी हुई है. इससे कैंसर और अलजाइमर जैसी बीमारी का खतरा कम होता है. कोविड को लेकर इसके असर की कोई जानकारी नहीं है.

  •  केंद्रीयमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने घरों में रहकर इबादत की अपील

इस्लाम धर्म के अनुयायियों के लिए रमजान बेहद महत्वपूर्ण समय होता है. लेकिन कोरोना वायरस कहर से बचाने के लिए चल रहे लॉकडाउन के बीच केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी रोजा, इबादत का पालने करने वालों से महत्वपूर्ण अपील की है. उन्होंने ने देशवासियों को पवित्र महीना रमजान की मुबारकबाद देते हुए लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने की अपील की है. नकवी ने मंगलवार को लोगों से घरों में रहकर ही इबादत करने की अपील की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *