एक्ट्रेस कंगना रनौत मुंबई पहुंच गई हैं. एयरपोर्ट पर कंगना के समर्थन और विरोध में भारी संख्या में लोग इकट्ठा हुए हैं. इसी बीच ऐसी भी खबरें हैं कि शायद कंगना को 14 दिन के लिए होम क्वारंटीन किया जा सकता है. दरअसल, मुंबई में होम क्वारंटीन को लेकर ये नियम है कि अगर कोई भी मुंबई में एयरपोर्ट के माध्यम से पहुंता है तो या तो उन्हें ये दिखाना पड़ता है कि वो 7 दिन के भीतर मुंबई से वापस जाने वाले हैं. और अगर वो ये नहीं दिखा पाते हैं तो उनको 14 दिन के लिए होम क्वारंटीन का ठप्पा लगाया जाता है.
कंगना ने अपने ऑफिस को कहा राम मंदिर
दूसरी तरफ, कंगना का कहना है कि वे किसी भी तरह से हार नहीं मानने वाली हैं. इस बीच कंगना ने अपने ऑफिस की पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं. ऑफिस में पूजा की फोटोज शेयर कर कंगना ने लिखा- मणिकर्णिका फिल्म्ज में पहली फिल्म अयोध्या की घोषणा हुई, यह मेरे लिए एक इमारत नहीं राम मंदिर ही है. आज वहां बाबर आया है, आज इतिहास फिर खुद को दोहराएगा राम मंदिर फिर टूटेगा मगर याद रख बाबर यह मंदिर फिर बनेगा यह मंदिर फिर बनेगा, जय श्री राम , जय श्री राम , जय श्री राम.
मणिकर्णिका फ़िल्म्ज़ में पहली फ़िल्म अयोध्या की घोषणा हुई, यह मेरे लिए एक इमारत नहीं राम मंदिर ही है, आज वहाँ बाबर आया है, आज इतिहास फिर खुद को दोहराएगा राम मंदिर फिर टूटेगा मगर याद रख बाबर यह मंदिर फिर बनेगा यह मंदिर फिर बनेगा, जय श्री राम , जय श्री राम , जय श्री राम 🙏 pic.twitter.com/KvY9T0Nkvi
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 9, 2020
मतलब कंगना ने सीधे तौर पर बीएमसी को बाबर और अपने ऑफिस को राम मंदिर बताया है. इससे पहले कंगना ने बीएमसी अधिकारियों को महाराष्ट्र सरकार के गुंडे बताया था. कंगना और शिवसेना के बीच ये विवाद जिस तरह से आगे बढ़ रहा है उसमें धार्मिक और मराठा प्राइड का एंगल भी खेला जा रहा है. कंगना पूरी तरह से एक्शन मोड में हैं. कंगना के आज दोपहर 2.30 बजे के करीब मुंबई पहुंचने के आसार हैं.
यह भी पड़े :- शिव सेना का पलट वार, BMC ने तोडा कंगना रनौत का 48 करोड़ का दफ्तर
मुंबई में होम क्वारंटीन को लेकर ये है नियम?
दरअसल, मुंबई में होम क्वारंटीन को लेकर ये नियम है कि अगर कोई भी मुंबई में एयरपोर्ट के माध्यम से पहुंता है तो या तो उन्हें ये दिखाना पड़ता है कि वो 7 दिन के भीतर मुंबई से वापस जाने वाले हैं. और अगर वो ये नहीं दिखा पाते हैं तो उनको 14 दिन के लिए होम क्वारंटीन का ठप्पा लगाया जाता है.
बता दें कि बुधवार सुबह कंगना कनौत सड़क रास्ते से मडी से चंडीगढ़ पहुंचीं. वहां से कंगना ने मुंबई के लिए फ्लाइट ली. तकरीबन 2.50 बजे कंगना रनौत मुंबई पहुंच गई. एयपोर्ट पर कंगना को पीछे के रास्ते से निकाला गया. क्योंकि एयरपोर्ट पर कंगना के समर्थन और विरोध में काफी भीड़ जमा हुई थी.
कंगना की इश पूरी जर्नी के दौरान उन्हें केंद्र सरकार ने Y प्लस सिक्योरिटी कवर दिया है. कंगना को ये सुरक्षा तब मिली जब उन्होंने ये डर जताया कि मुंबई जाने पर उन्हें खतरा है. उन पर अटैक हो सकता है. क्योंकि उन्हें हमले की धमियां मिल रही हैं.
I am never wrong and my enemies prove again and again this is why my Mumbai is POK now #deathofdemocracy 🙂 pic.twitter.com/bWHyEtz7Qy
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 9, 2020
वहीं दूसरी तरफ आज बीएमसी ने कंगना के ऑफिस पर बुलडोजर चलाया. बीएमसी की इस कार्रवाई के खिलाफ कंगना रनौत ने बॉम्बे हाई कोर्ट में अर्जी दायर की थी. बॉम्बे हाईकोर्ट ने कंगना के ऑफिस में अवैध निर्माण तोड़ने पर रोक लगाई. इसके बाद बीएमसी वहां से चली गई.
बीएमसी की इस कार्रवाई पर कंगना रनौत का रिएक्शन भी आया. कंगना ने ट्वीट कर लिखा- मैं कभी गलत नहीं हूं. ये मेरे दुश्मनों ने बार-बार साबित किया है. इसलिए मेरी मुंबई अब PoK बन गई है.#deathofdemocracy.
http://l1e.d8f.myftpupload.com/shiv-sena-overturns-bmc-breaks-kangna-ranauts-office-of-48-crores/