IPL 2021: क्या नाईट कर्फ्यू के कारण, नहीं होंगे दिल्ली में आईपीएल मैच ?

IPL 2021: क्या नाईट कर्फ्यू के कारण, नहीं होंगे दिल्ली में आईपीएल मैच ?

नई दिल्ली, रितेशु सेन। भारत में होने जा रहे आईपीएल (IPL 2021) मैच पर पहले से ही प्रश्न चिन्ह लगा था, और अब राजधानी की गंभीर होती स्थिति के बाद दिल्ली में होने वाले मैच पर रोक के पूर्ण आसार दिखाई दे रहे हैं. मालूम हो कि, दिल्ली सरकार ने कोरोना महामारी पर नियंत्रण पाने के लिए, 6 अप्रैल से 30 अप्रैल तक नाईट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है। ऐसे में स्वास्थ मंत्री सतेंद्र जैन ने दिल्ली में होने वाले मैच को लेकर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

नाईट कर्फ्यू सम्बंधित सभी तरह के निर्देश सार्वजनिक तौर पर ऐलान कर दिए गए हैं. कर्फ्यू की समयसीमा रात्रि के 10 बजे से शुरू हो कर भोर 5 बजे तक के लिए तय की गई है. और इस मियाद के दौरान सभी तरह के गैर ज़रूरी कामों, आवा-जाही और सेवाओं पर कानूनन रोक लग गई है.

तो चलिए देखते हैं दिल्ली में होने वाले आईपीएल टी 20 (IPL 2021) टूर्नामेंट को लेकर केंद्र शासन की क्या घोषणा है.

जैसा कि हम सभी जानते हैं, 28 अप्रैल के 7:30 बजे दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेले जाना है. लेकिन, सरकार के आदेश अनुसार रात 10 बजे के बाद नाईट कर्फ्यू हैं.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री, सत्येंद्र जैन से आईपीएल टूर्नामेंट पर सवाल उठाने पर उन्होंने साफ़ तौर पर यह कह दिया है कि, अभी हमारा ध्यान सिर्फ कोरोना संक्रमण महामारी के प्रभाव को ख़त्म करने पर हैं. उन्होंने यह भी कहा है कि, राजधानी में अभी कोरोना पॉजिटिव रेट 5 फीसद से भी अधिक मालूम पड़ता है. जैन के मुताबिक, मंगलवार को दिल्ली में करीब 5100 नए कोरोना मामले दर्ज किये गए और लगभग 17 संक्रमितों की मौत हो गयी.

साथ ही, जैन ने कहा कि कोरोना वायरस के चौथे लहर में दिल्ली की बिगड़ती हालात काबू से बाहर ना हो जाये। इसलिए कोविड मरीज़ों के इलाज के लिए अस्पतालों में बीते दिन 2 हज़ार से ढाई हज़ार तक बेड पहुंचाए गए. अभी और भी पहुंचाने शेष हैं.

स्वास्थ मंत्री ने दिल्ली में कोरोना मामले के आकड़े सांझा करते हुए दिल्ली की स्थिति को बेहद खराब बता कर कहा कि, ऐसे में आईपीएल मैच पर कुछ भी कहना असंभव हैं.

जिस हिसाब से स्वास्थ मंत्री अपने बयान में कोरोना संक्रमितों के आकड़ें का ज़िक्र कर रहे थे, इससे मालूम पड़ता है कि आने वाले दिनों में आईपीएल टूर्नामेंट मैच को स्थगित कर तारीख आगे बढ़ाई जा सकती है.