
दिल्ली मौजपुर, सत्यकेतन समाचार : सोमवार को चांद बाग से लेकर जाफराबाद तक पूर्वोत्तर दिल्ली के इलाकों में खूनी संघर्ष हुआ था। रविवार से जगह जगह शुरू हुआ ये हिंसक प्रदर्शन इससे पहले हुए प्रदर्शनों से काफी अलग है। अब तक लोग सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन करते वक्त हिंसक होते थे तो उनका सामना सीधे पुलिस से होता था। इस बार सीएए के विरोध में प्रदर्शन के बाद शुरू हुई हिंसा ने सांप्रदायिक रंग ले लिया है। एक ओर सीएए का विरोध करने वाले हैं और दूसरी ओर इसका समर्थन करने वाले। दोनों एक दूसरे पर हमले कर रहे हैं।

इस हिंसा में हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल को उपद्रवियों ने मार डाला है। इतना ही नहीं, शाहदरा के डीएसपी अमित शर्मा जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं, जिन्हें दंगाइयों ने चांद बाग इलाके में घेर कर बुरी तरह पीटा है। घायलों में 10 से अधिक तो पुलिसवाले हैं। पूर्वोत्तर दिल्ली के कई स्थानों पर तनाव की वजह से धारा 144 लागू कर दी गई है। सोमवार देर रात को दिल्ली पुलिस का साथ देने सीआरपीएफ के जवान भी पहुंच गए, जिन्होंने फ्लैग मार्च भी किया।

दिल्ली मौजपुर : दिल्ली में हिंसा के चलते परीक्षाएं टली :-
http://l1e.d8f.myftpupload.com/delhi-maujpur-exams-postponed-due-to-violence/