माँ ने घर का सामान लाने भेजा तो साथ में प्रेमिका को लेकर आ गया युवक

 

 

Lockdown marriage
Lockdown marriage

दरअसल युवक ओर युवती ने 2 महीने पहले हरिद्वार के आर्यसमाज मंदिर में प्रेम विवाह किया था पर उसके तुरन्त बाद ही देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा के बाद युवक उसे घर नही ला सका और उसने अपनी पत्नी को दिल्ली के किराए के घर मे छोड़ दिया वह अपने गांव चला आया पर लॉक डाउन की अवधि बढ़ने से वह ओर उसकी पत्नी परेशान हो गए जिसके चलते वह अपनी पत्नी को घर ले आया पर उसकी माँ ने अस्वीकार किया

 

गाजियाबाद: देश भर में देशव्यापी लॉकडाउन के कारण लोग केवल आवश्यक चीजों के लिए ही बाहर निकल रहे हैं. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में एक शख्स किराने का सामान खरीदने के लिए बाहर निकला लेकिन वह घर अपनी पत्नी के साथ लौटा।

बेटे ने जब ऐसा चौंकाने वाला काम किया तो उसकी मां काफी हैरान हो गई और जब वह नई नवेली दुल्हन के साथ घर लौटा तो उसे घर में घुसने से मना कर दिया. इसके बाद मां अपने बेटे की शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंच गई. न्यूज एजेंसी एएनआई के रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना जिले के साहिबाबाद क्षेत्र में हुआ।

रोती हुई मां ने एएनआई को बताया, ”मैंने अपने बेटे को किराने के दुकान पर सामान लेने को आज भेजा था, लेकिन जब वह लौटा तो अपनी पत्नी के साथ वापस आया. मैं इस शादी को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हूं.”

यह शादी हरिद्वार के आर्यसमाज मंदिर में दो महीने पहले हो चुकी है और शादीशुदा जोड़ा मैरिज सर्टिफिकेट के लिए लॉकडाउन हटने का इंतजार कर रहे थे। शादी करने वाले शख्स गुड्डू ने कहा, ”उस वक्त गवाह कम होने के कारण मैरिज सर्टिफिकेट नहीं मिल सका। हम लोगों फिर से हरिद्वार जाने का फैसला लिया, लेकिन लॉकडाउन की वजह से नहीं जा सके।”

गुड्डू ने अपनी पत्नी को वापस लाने का फैसला लॉकडाउन के बढ़ने की वजह से लिया। उसकी पत्नी सविता लॉकडाउन की वजह से किराए के मकान में रह रही थी, जिसे वह खाली करने के लिए कह रही थी। गुड्डू ने कहा, ”आज मैंने उसे अपनी मां के घर में लाने का फैसला लिया, जब उसने कहा कि लॉकडाउन की वजह से किराए के मकान को छोड़ना चाहती है।”

फिलहाल अभी के लिए साहिबाबाद पुलिस ने दिल्ली में सविता के मकान मालिक से कहा है कि उन्हें किराए की जगह पर रहने दिया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *