रिटायरमेंट के बाद क्या होती है राष्ट्रपति की सैलरी और सुविधाएं ?

रिटायरमेंट के बाद क्या होती है राष्ट्रपति की सैलरी और सुविधाएं ?

President retirement, What is salary of President, What is facilities of President after retirement, What is facilities of President, President Election, President of India Salary

भारत में राष्ट्रपति को देश पहला नागरिक कहा जाता है। भारत के मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का इस महीने कार्यकाल खत्म हो रहा है। नए राष्ट्रपति के लिए चुनाव की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। इसके साथ ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के रिटायरमेंट की तैयारियां भी हो रही हैं। लेकिन आपके मन एक सवाल जरूर घर बना रहा होगा कि भारत में राष्ट्रपति के रिटायरमेंट के बाद वह कहां रहते हैं और उन्हें क्या सुविधा मिलती है।

ये मिलती हैं सुविधाएं

प्रेसिंडेट इमॉल्‍यूमेंट्स एक्ट-1951 के मुताबिक, भारत के राष्ट्रपति को रिटायरमेंट के बाद भी कई सरकारी सुविधाएं मिलती हैं।

  • मासिक पेंशन
  • फर्निशड सरकारी बंगला
  • दो सचिव और दिल्ली पुलिस की सुरक्षा
  • 5 पर्सनल स्टाफ
  • 2 लैंडलाइन, 1 मोबाइल और 1 इंटरनेट कनेक्शन
  • मुफ्त पानी और बिजली
  • राष्ट्रपति के ड्राइवर को सैलरी भी सरकार की तरफ से दी जाती है।
  • गाड़ी के लिए 250 लीटर पेट्रोल प्रति माह
  • मुफ्त मेडिकल सुविधा
  • कार और ड्राइवर
  • लाइफ टाइम ट्रेन और फ्लाइट का फ्री टिकट
  • राष्ट्रपति की पत्नी को 30,000 रुपये की सचिवीय सहायता

गौरतलब हो कि भारत के अगले राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान 18 जुलाई को किया जाएगा और मतगणना 21 जुलाई को होगी। इसमें बीजेपी की तरफ से द्रौपदी मुर्मू को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं विपक्ष की तरफ से यशवंत सिन्हा को प्रत्याशी घोषित किया गया है। इसके साथ ही आपको बता दें कि कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए 98 लोगों ने पर्चा भरा था। इनमें से सिर्फ दो उम्मीदवारों का नामांकन सही पाया गया है। बाकी 96 लोगों के नामांकन रद्द कर दिए गए।