नई दिल्ली। दुनिया भर के 110 से भी ज़्यादा देशों में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले सामने आए हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इसे एक महामारी घोषित किया है।
कोरोना वायरस और फ़्लू (बुखार और संक्रामक जुकाम) के कई लक्षण एक जैसे हैं। बिना मेडिकल टेस्ट के इसके अंतर को समझना मुश्किल है। कोरोना वायरस के प्रमुख लक्षण बुखार और सर्दी ही है। फ्लू में अक्सर दूसरे लक्षण भी दिखाई देते हैं जैसे गले में दर्द।
जबकि कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति को सांस की तकलीफ़ की शिकायत रहती है।