नारलाई/ कर्मपाल सिंह, सत्यकेतन समाचार। राजस्थान के नारलाई गांव में खुशी की लहर. नारलाई गांव में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. जो अब स्वस्थ होकर वापस अपने घर लौट चुके हैं, पाली से उसके आगमन पर नारलाई में प्रशासन और गांववासियों ने उनका स्वागत किया. मौहल्ले वासियों व उनके परिवार वालों ने खुशी जाहिर की.
यह भी पढ़ें:- कोरोना महामारी से देश को बचाने के लिए सभी कोरोना योद्धा नहीं बल्कि फरिश्ते हैं – नरसिग पढियार
वर्तमान में नारलाई में एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं है. लॉकडाउन के दौरान उसके परिवार वालों ने मानवता का परिचय दिया व नगर वासियों ने धैर्यपूर्ण सरकार के नियमों का पालन कर सहयोग किया.
यह भी पढ़ें:- पाली: पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनाई
दरअसल नारलाई में एक व्यक्ति को कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी. जिसके बाद उसके इलाज के लिए डॉक्टर्स की निगरानी में रखा गया. व्यक्ति की सावधानी और सुझबुझ से वह बिल्कुल ठीक हो गया और अपने घर वापस आ गया. मरीज के ठीक होने से नारलाई गांववासियों में खुशी की लहर है.
यह भी पढ़ें:-
http://l1e.d8f.myftpupload.com/coronavirus-vaccine-china-made-corona-vaccine-early-trial-of-vaccine-showed-confidence/