
दिल्ली की जनता का कईं दिनों से गर्मी से बहुत बुरा हाल था परन्तु 5 जुलाई की रात में तेज़ हवाओं के साथ भारी बारिश भी हुई. जिससे कि अब दिल्ली का मौसम बहुत ही सुहावना और अच्छा हो गया है. जो कि दिल्ली की जनता के लिए बहुत ही अच्छा है. तेज़ हवाओं और बरसात के कारण दिल्ली का तापमान भी कई हद तक गिर चूका है.
मौसम विभाग के अनुसार बताया जा रहा है कि सुबह साढ़े पांच बजे सफदरजंग वेधशाला में 33.6 मिली बारिश दर्ज की गई है. साथ ही पालम स्टेशन पर 43.4 मिली बारिश दर्ज की गई है. जिसके अनुसार रविवार के दिन दिल्ली में दिनभर बादल छाए रहने और साथ ही हलकी बारिश होने के आसार है.
बता दे कि मौसम विभाग के अनुसार 15 मिली से कर बारिश को मामूली, 15 मिली से 64.5 मिली के बीच की बरसात को मध्यम और 64.5 मिली से अधिक बरसात को भरी बरसात में रखा गया है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि राजधानी दिल्ली में सामान्य बारिश रहेगी. जिससे दिल्ली की जनता को राहत मिलेगी.
#WATCH Delhi: Heavy rainfall, lightning and thunderstorm hit the national capital tonight. Visuals from Connaught Place. #Monsoon pic.twitter.com/xWdioYWaA8
— ANI (@ANI) July 4, 2020
http://l1e.d8f.myftpupload.com/up-government-kills-8-policemen-and-arrests-absconder-vikas-dubey/