
देश में कोरोना वायरस के कहर के साथ साथ अब देश के कई राज्य मानसून का कहर भी झेल रहे है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में मानसून आने का समय 27 जून का था परन्तु मानसून इससे दो दिन पहले ही आ गया. यदि बात करे यूपी, बिहार और असम की तो इन राज्यों में मानसून ने बहुत ही ज्यादा कहर मचाया हुआ है. पिछले दो दिनों में यूपी और बिहार में भरी बारिश और बिजली गिरने की वजह से लगभग 107 लोगों ने अपनी जान गवां दी. मौसम विभाग के अनुसार बिहार के 38 जिलों में अगले 72 घंटों में तेज़ बारिश की चेतावनी दी है. इसी तरह असम में भी ब्रह्मपुत्र नदी का स्तर खतरे के निशान के करीब आ चूका है. यहाँ अभी तक 100 से ज्यादा गांव के लोग परेशां है वही करीब 40000 लोग बाढ़ से जूझ रहे है.
बिहार में 72 घंटों का अलर्ट
बिहार में भरी बारिश व बिजली गिरने से सैकड़ों लोगों की मौत हुई है. वहीं, 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. जो इस समय अस्पतालों में भर्ती है. मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक राज्य के कई भागों में अगले 72 घंटों के दौरान भारी से अत्यंत भारी वर्षा होने एवं वज्रपात की आशंका है. जिसके कारण यहाँ के कई गांव में अलर्ट जारी किया गया है.