
जम्मू -कश्मीर के कठुआ जिले में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आतंकियों की एक बड़ी साजिश को भारतीय सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने नाकाम कर दिया है. जहाँ ड्रोन की मदद से आतंकियों को हथियार पहुंचाए जा रहे थे. भारतीय सीमा सुरक्षा बल (BSF) के आईजी एनएस जामवाल ने बताया कि पानसर में BSF की पेट्रोलिंग टीम ने शनिवार की सुबह ड्रोन को उड़ता हुआ देखा जिसे उसी समय फायरिंग कर गिरा दिया गया. जांच के बाद बताया गया कि यह ड्रोन पाकिस्तान से भेजे गए चीन निर्मित ड्रोन है. जिसमे आतंकियों तक 5 से 6 किलो पेलोड भेजा जा रहा था. बताया जा रहा है कि जिस तरह के हथियार भारतीय सीमा पर भेजे जा रहे थे. वह एक बड़ी साजिश को अंजाम देने की कोशिश थी. इसमें अमेरिका निर्मित एक एम 4 कारबाइन , चीन निर्मित सात ग्रेनेड , गोलियों से भरी दो मैगजीन , 5.56 एमएम की 60 गोलियां शामिल हैं.
हथियारों को भारतीय सीमा तक भेजने में आईएसआई साजिश की आशंका
BSF के अनुसार इस साजिश में आईएसआई (ISI) का साथ होने की भी आशंका जताई गई है. जिसका एक कारन यह भी है कि आईएसआई की मदद के बिना ड्रोन को सीमा पार हीरानगर सेक्टर के पानसर तक नहीं उड़ाया जा सकता. ड्रोन लगभग 150 से 200 फीट ऊपर उड़ रहा था. इससे पहले पाकिस्तान से लगी पंजाब की सीमा में भी इसी प्रकार से हथियारों को भेजा गया था. यह पहला मौका है , जब जम्मू – कश्मीर में हथियार लाते पाक का ड्रोन ढेर कर दिया गया. ड्रोन पर उर्दू में लिखे कोड को सुरक्षा एजेंसियां डिकोड कर रही हैं.
http://l1e.d8f.myftpupload.com/the-arrest-of-tahabur-hussain-rana-involved-in-the-terrorist-attack-in-mumbai/
http://l1e.d8f.myftpupload.com/tribute-to-sushant-singh-rajput-by-making-3d-painting/