नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। उत्तरी दिल्ली के महापौर जय प्रकाश नें बुधवार को दिल्ली में सुबह से हो रही लगातार बारिश के मद्देनज़र विभिन्न क्षेत्र में जलभराव वाले स्थानों का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि दिल्ली में पिछले दो दिनों से लगातार रूक-रूक कर बारिश हो रही है जिस वजह से कई स्थानों से जलभराव की समस्या उतपन्न हुई है. उन्होंने बताया कि वे स्वयं जलभराव वाले स्थानों पर जा कर स्थिती का जायजा ले रहे हैं.
यह भी पढ़ें:- अब दिल्ली में खुलेंगे होटल, साप्ताहिक बाजार भी ट्राइल पर खुलेंगे
उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग व सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग ने अभी तक अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले नालों से गाद निकलने का कार्य पूरा नहीं किया है जिस के कारण कई क्षेत्रों में जलभराव की स्थिती उतपन्न होती है. महापौर ने स्वयं जलभराव वाले स्थानों पर रुके हुए पानी को हटाया ताकि नागरिकों को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो.