अभिषेक सिसोदिया, सत्यकेतन समाचार: केशव नगर इलाका जो कि बुराड़ी विधान सभा के अंतर्गत आता है. केशव नगर के मैन बस स्टैंड पर पिछले कई दिनों से पानी भरा हुआ है. जिसके कारण आस पास के लोगों को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. केशव नगर कॉलोनी में जाने के लिए यह मुख्य मार्ग है जो कि पानी से भरा हुआ है. जिसके कारण पैदल चलने वाले लोगों को इस गंदे पानी में से हो कर गुजरना पड़ता है. बात सिर्फ इतनी सी नहीं है बता दे की यह पानी नाले में से यहाँ एकत्रित हुआ है. अब रोजाना यहाँ के लोगों को इस नाले के पानी से होकर गुजरना पड़ता है.
बता दें कि केशव नगर से कुछ दूरी पर ही नत्थु पूरा का इलाका पड़ता है जिसके मैन रोड़ की हालत इतनी खस्ता हो चुकी है कि वहां रोजाना कोई न कोई वाहन फस जाता है. जिसके बाद फिर लोगों को भारी जाम का सामना करना पड़ता है लोगों से बातचीत के बाद पता चला है कि कुछ दिन पहले नत्थु पूरा रोड़ पर हुए गड्ढो में एक DTC की बस फस गई थी. जिसके बाद कई घंटों तक रोड़ पर जाम लगा रहा. इस रोड़ की हालत इतनी खस्ता हो चुकी है कि इस रोड़ पर अब वाहन का चलना किसी बड़ी दुर्घटना की चेतावनी देता है. जानकारी के अनुसार बुराड़ी विधान सभा के विधायक संजीव झा कुछ दिन पहले इस रोड का मुआयना करने आये थे परन्तु उसके बाद भी कोई कार्यवाईं नहीं की गई. विधायक संजीव झा ने रोड़ का मुआयना करते हुए कुछ फोटोज अपने ट्वीटर अकॉउंट पर भी शेयर किये थे.
बुराड़ी मेन रोड़ पर केशवनगर और शास्त्री पार्क एक्सटेंशन की गलियों से निकलने वाले पानी के स्थाई समाधान तलाशने की दिशा में @DelhiPwd और सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग के इंजीनियरों के साथ दौरा किया। pic.twitter.com/6SwFFi8BSy
— Sanjeev Jha (@Sanjeev_aap) June 27, 2020
http://l1e.d8f.myftpupload.com/heaps-of-garbage-on-burari-road-made-trouble-for-people/
http://l1e.d8f.myftpupload.com/heaps-of-garbage-on-burari-road-made-trouble-for-people/