धीरपुर गांव में धीरपुर सेवा दल के वालंटियर्स ने निकाली कोरोना जागरूकता रैली

धीरपुर गांव में धीरपुर सेवा दल के वालंटियर्स ने निकाली कोरोना जागरूकता रैली

Volunteers of Dhirpur Seva Dal organized a corona awareness rally in Dhirpur village

नवीन कुमार, सत्यकेतन समाचार। दिल्ली में लगातार कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए धीरपुर गांव में धीरपुर सेवा दल के वालंटियर ने गांव में कोरोना के विरुद्ध जागरूकता रैली का आयोजन किया. गांव में कोरोना वायरस के लिए लोगों को जागरूक के साथ-साथ सभी गांववासियों से अपने अपने घरों में ही रहने की अपील की.

Volunteers of Dhirpur Seva Dal organized a corona awareness rally in Dhirpur village

धीरपुर सेवा दल एक युवाओं का संगठन है जो विशेष रूप से कोरोना वायरस के बचाव और कोरोना के लिए जागरूक करने के लिए ही बनाया गया है. धीरपुर सेवा दल के सभी कार्यकर्ता गांव में जागरूकता के साथ-साथ पिछले कई दिनों से हर गली हर घर को सेनेटाइज भी कर रहें हैं.

Volunteers of Dhirpur Seva Dal organized a corona awareness rally in Dhirpur village

धीरपुर गांव में युवा संगठन ने सेनेटाइज करने के लिए पैसे जोड़कर खुद की मशीन से ही गांव में सेनेटाइजर कर रहें हैं. इसके साथ ही सभी कार्यकर्ता जरूरतमंदों को राशन, खाना, दूध और जरूरी सामान भी उपलब्ध करा रहें हैं. इस अवसर पर शेर सिंह मलिक, मुकेश, बबले, नरेश मलिक, मोहित सिसोदिया, रंजीत सिंह, रामपाल, सोनू पाल, मोहित, रोहित, गजेंदर एवं गांव के अन्य युवा भी शामिल रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *