नवीन कुमार, सत्यकेतन समाचार। दिल्ली में लगातार कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए धीरपुर गांव में धीरपुर सेवा दल के वालंटियर ने गांव में कोरोना के विरुद्ध जागरूकता रैली का आयोजन किया. गांव में कोरोना वायरस के लिए लोगों को जागरूक के साथ-साथ सभी गांववासियों से अपने अपने घरों में ही रहने की अपील की.
धीरपुर सेवा दल एक युवाओं का संगठन है जो विशेष रूप से कोरोना वायरस के बचाव और कोरोना के लिए जागरूक करने के लिए ही बनाया गया है. धीरपुर सेवा दल के सभी कार्यकर्ता गांव में जागरूकता के साथ-साथ पिछले कई दिनों से हर गली हर घर को सेनेटाइज भी कर रहें हैं.
धीरपुर गांव में युवा संगठन ने सेनेटाइज करने के लिए पैसे जोड़कर खुद की मशीन से ही गांव में सेनेटाइजर कर रहें हैं. इसके साथ ही सभी कार्यकर्ता जरूरतमंदों को राशन, खाना, दूध और जरूरी सामान भी उपलब्ध करा रहें हैं. इस अवसर पर शेर सिंह मलिक, मुकेश, बबले, नरेश मलिक, मोहित सिसोदिया, रंजीत सिंह, रामपाल, सोनू पाल, मोहित, रोहित, गजेंदर एवं गांव के अन्य युवा भी शामिल रहे.