Viral Post: नेताओं पर फूटा लोगों का गुस्सा, नेताओं को राशन की जरूरत हो तो जरूर संपर्क करें

Viral Post: पूरा देश कोरोना महामारी की आग में जल रहा है। लगातार देश के कौने-कौने से आए दिन हैरान कर देने वाले आकड़ें सामने आ रहे है। इस विपरीत परिस्थित में सामाजिक संस्था एवं अन्य लोग सेवा में लगे हुए हैं। इसके साथ कई राजनैतिक दल भी लोगों की मदद कर रहे है।

तो वहीं, कोरोना के कहर में लोगों का नेताओं पर गुस्सा फुटने लगा है। कई लोग सोशल मीडिया पर नेताओं की आलोचनाएं कर रहे है तो कई लोग तारीफ कर रहें है।

लोगों के गुस्से अंदाजा सोशल मीडिया पर वायरल एक पोस्ट से ही लगाया जा सकता है। वायरल पोस्ट में लिखा है कि किसी विधायक, चेयरमैन, पार्षद, सांसद, लोकल नेता को राशन की जरूरत हो तो जरूर संपर्क करें, पोस्ट में नेताओं पर कटाक्ष करते हुए आगे लिखा है कि वोट दिया है तो रोटी भी देंगे। मध्यम वर्ग टूटा जरूर है पर मरा नहीं है।