Delhi : दिल्ली के कई इलाकों में हिंसा ने बहुत खतरनाक रूप ले लिया है। कई घरो को जला दिया गया है, पेट्रोल पम्प आग के हवाले कर दिए गए, यहाँ तक कि कई सात लोगो की मौत हो गयी और बहुत से लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए है।
दिल्ली में बढ़ती हिंसा को देखते हुए दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ट्वीट किया कि दिल्ली बके इलाकों में जिस तरह की घटनाएं हो रही है उससे मैं परेशान हूँ। हमें साथ मिलकर शहर में शांति बनाए रखना चाहिए। मैं पार्टी के बड़े नेताओं और प्रभावित इलाकों के विधायकों के साथ मीटिंग कर रहा हूँ।
इस हिंसा में हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल को उपद्रवियों ने मार डाला है। इतना ही नहीं, शाहदरा के डीएसपी अमित शर्मा जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं, जिन्हें दंगाइयों ने चांद बाग इलाके में घेर कर बुरी तरह पीटा है। घायलों में 10 से अधिक तो पुलिसवाले हैं। पूर्वोत्तर दिल्ली के कई स्थानों पर तनाव की वजह से धारा 144 लागू कर दी गई है। सोमवार देर रात को दिल्ली पुलिस का साथ देने सीआरपीएफ के जवान भी पहुंच गए, जिन्होंने फ्लैग मार्च भी किया।