
Vikas Gupta सत्यकेतन समाचार: सुशांत सिंह राजपूत की मौत से प्रड्यूसर विकास गुप्ता को काफी धक्का लगा है इस घटना के बाद उन्होंने सोचा की खुद के साथ हो रहे टॉर्चर पर उन्हें खुलकर बोलना चाहिए। विकास गुप्ता ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने खुद के साथ 3 साल से हो रहे टॉर्चर और सूइसाइड की कोशिश करने के बारे में बताया था।
https://www.instagram.com/p/CBqT8VZnbvM/
उन्होंने वीडियो में बताया की उनको सबसे ज्यादा शिल्पा शिंदे, पार्थ समथान और प्रियांक शर्मा कि वजह से उन्हें काफी कुछ सहन करना पड़ा। विकास गुप्ता ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया और बताया कि वह बाइसेक्शुअल हैं, लेकिन इसी कारण उन्हें न सिर्फ टॉर्चर किया गया बल्कि उनके परिवार ने भी साथ छोड़ दिया। इसी वीडियो में विकास गुप्ता ने बताया कि वह और प्रियांक शर्मा करीब डेढ़ साल तक रिलेशनशिप में रहे।
प्रियांक शर्मा रहे डेढ़ साल तक विकास गुप्ता क साथ
विकास ने कहा, ‘प्रियांक शर्मा इस घर में मेरे साथ करीब डेढ़ साल रहे, दोनों साथ में रहते थे और साथ में ही एक वेब शो भी किया था।और फिर ‘बिग बॉस 11′ में मेरे साथ ही गए। बिग बॉस के बाद उन्होंने मेरे एक शो में काम किया। लेकिन पहला शेड्यूल खत्म होने के बाद उन्होंने मेरा शोषण करना शुरू कर दिया। प्रियांक शर्मा ने शूट पर आना बंद कर दिया और कहा किउनके पैरो में काफ़ी दर्द रहता हैं। बावजूद इसके उन्हें शूट पर जाना पड़ रहा है। प्रियांक ने कहा था कि अगर एक महीने के अंदर उनकी टांग का ऑपरेशन नहीं हुआ तो उन्हें टांग कटवानी पड़ेगी। मैं टीम के साथ लड़ता था कि प्रियांक को थोड़ा वक्त दो, वह भी तकलीफ में हैं। अभी डेढ़ साल से ज्यादा हो चुका है, लेकिन उन्होंने ऑपरेशन नहीं करवाया। जब इस शो की शूटिंग चल रही थी तो बीच में वह कई इवेंट्स में पहुंच जाते थे और मुझे याद है कि वह प्रिंस नरूला और युविका चौधरी की शादी में भांगड़ा कर रहे थे।। लेकिन वह मेरे शो की शूटिंग पर नहीं आ सकते थे। उस शो में मुझे भारी नुकसान हुआ और लोगों को लगता था कि प्रियांक कितने अच्छे हैं कि इतनी तकलीफ में होने के बाद भी शूटिंग कर रहे हैं। इसके बाद मुझे ब्लैकमेल किया जाने लगा कि मैं एक पोस्ट करूं कि प्रियांक काफी अच्छे ऐक्टर हैं, नहीं तो मैं शूट पर नहीं आऊंगा। जितना शोषण उस शो पर प्रियांक ने मेरा किया, उतना आज तक किसी ने नहीं किया।’