
Natkhat Short Film: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के बाद अब विद्या बालन (Vidya Balan) भी एक नए सफर के लिए निकल पड़ी हैं. विद्या बालन (Vidya Balan) अब प्रोड्यूसर भी बन गई हैं. अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने ‘पाताल लोक’ (Paatal lok) प्रोड्यूस की थी तो अब विद्या बालन (Vidya Balan) ने ‘नटखट’ (Natkhat) नामक एक शॉर्ट फिल्म प्रोड्यूस की है. यह फिल्म दो जून को ‘वी आर वन’ अ ग्लोबल फेस्टिवल’ नामक डिजिटल फिल्म समारोह में प्रदर्शित की जाएगी.
यह भी पढ़ें:- Lockdown 5.0: लॉकडाउन एक बार फिर बढ़ने जा रहा है क्या होंगे नए नियम, जानें सबकुछ
विद्या बालन (Vidya Balan) ने कहा, “कोविड-19 की वजह से दुनियाभर के फिल्म फेस्टिवल कैंसिल हो गए हैं. ऐसे में ‘वी आर वन’ जैसे डिजिटल फेस्टिवल दर्शकों और फिल्ममेकर्स की उम्मीद बने हुए हैं. इस प्लेटफॉर्म पर अपनी फिल्म लाकर मैं खुश और उत्साहित हूं. ‘नटखट’ (Natkhat) एक ऐसे मुद्दे पर बनी है, जो इस व़क्त सामयिक और जरूरी है. इसमें हमने समाज को एक बड़ा संदेश भी दिया है.
यह भी पढ़ें:- Paatal Lok: Actress Anushka Sharma के खिलाफ दिल्ली के मुखर्जी नगर थाने में शिकायत दर्ज
Vidya Balan की फिल्म Natkhat यहां दिखाई जाएगी
शॉर्ट फिल्म ‘नटखट’ (Natkhat) को अनुकम्पा हर्ष और शान व्यास ने लिखा है. विद्या बालन (Vidya Balan) फिल्म की निर्माता तो हैं ही, वह फिल्म में नायक की भूमिका में भी नजर आएंगी. डिजिटल फिल्मों का यह फेस्टिवल यू-ट्यूब चैनल पर 10 दिनों तक आयोजित किया जाएगा.
आपको बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की पहली वेब सीरिज ‘पाताल लोक’ (Paatal lok) को लोगों खुब पसंद किया था. अनुष्का की यह वेब सीरिज ‘पाताल लोक’ (Paatal lok) अमेजन पाइम पर रीलिज हुई थी. अमेजन पाइम पर फिलहाल पाताल लोक (Paatal lok) ट्रेंड़ कर रही है. अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की वेब सीरिज को तो दर्शकों ने खुब पसंद किया है.
यह भी पढ़ें:-
http://l1e.d8f.myftpupload.com/conspiracy-like-pulwama-attack-in-jammu-and-kashmir-army-defuses-20-kg-ied-in-car/