Ved Marwah passed away: दिल्ली पुलिस के पूर्व कमिश्नर और तीन राज्यों के राज्यपाल रह चुके वेद मारवाह का गोवा के एक अस्पताल में शुक्रवार रात 8:30 बजे निधन हो गया. वह 87 वर्ष के थे. गोवा पुलिस ने कहा है कि पूरे राजकीय सम्मान के साथ मारवाह का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
वेद मारवाह की बहन के पौत्र अभिनव बांम्ही ने बताया कि सर्दियों में वह गोवा में अपनी पत्नी के साथ थे. वहां उनका अपना घर भी है. इसी बीच लॉकडाउन हो जाने से वह दिल्ली नहीं लौट सके. वह पिछले कई वर्षों से फेफड़े की बीमारी से ग्रस्त थे. इसी परेशानी के कारण पिछले 10 दिनों से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मारवाह के पुत्र दिल्ली में वकालत करते हैं और पिता की मृत्यु के समय वह गोवा में ही हैं. बाम्ही दिल्ली के खान मार्केट में फकीरचंद एंड संस नामक पुस्तकों की दुकान चलाते हैं.
यह भी पढे़े:- Rahul Gandhi की रैली में दिखाई दिए पाकिस्तानी झंडे जानिए हकीकत, वीडियो वायरल ?
मारवाह का जन्म 15 सितंबर 1934 को पेशावर (अब पाकिस्तान) में हुआ था. उनके पिता फकीरचंद मारवाह विभाजन के बाद पूरे परिवार के साथ भारत आ गए. यहां मारवाह 36 साल तक पुलिस सर्विस में विभिन्न पदों पर तैनात रहे. पुलिस सेवा में रहने के दौरान वह 1985 से 1988 तक दिल्ली पुलिस कमिश्नर रहे. इसके अलावा डायरेक्टर जनरल ऑफ नेशनल सिक्योरिटी गार्ड और जम्मू-कश्मीर व बिहार के राज्यपाल के सलाहकार के पद पर भी तैनात रहे. पुलिस सेवाकाल के दौरान उन्हें तेज तर्रार अफसर के तौर पर जाना जाता था.
उन्होंने भारत में आतंकवाद पर ‘अनसिविल वार्स : पैथोलॉजी ऑफ टेरोरिज्म इन इंडिया’ नामक पुस्तक भी लिखी थी. वह एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन की गवर्निंग काउंसिल में रह चुके थे.