नई दिल्ली (सत्यकेतन समाचार): नई दिल्ली में स्थित डॉ. अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर. में वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज एंड सफ़दरजंग अस्पताल की ओर से चार दिवसीय ६७ नेशनल कांफ्रेंस ऑफ ˌऐनˈटॉमिक्ल् सोसाइटी ऑफ़ इंडिया का आयोजन किया गया इस अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता और आशु भाषण प्रतियोगिता भी की गई . द्वीप प्रजलित कर प्रोग्राम शुरू किया गया. .
इस मौके मुख्य अतिथि के रूप में आये श्याम जाजू राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जनता पार्टी भारतीय, अश्विनी कुमार चौबे राज्य के स्वास्थ्य और मंत्री हर्ष वर्धन लोकसभा सांसद का स्वागत करते हुए डॉ मंगला ने प्रोग्राम मे आये मेडिकल स्टूडेंट्स को अंग दान करने की प्रेरणा दी और दुसरी कंट्री से आये हजारों डाक्टरों ने समाज में अंग दान करने का संदेश पहुचाने का संकल्प लिया .
इस मौके पर डॉ. रजत कुमार ,डॉ. रूपाली नायर , डॉ सुभाष गुप्ता, अनूप कुमार गुप्ता , डॉ राजेन्द्र शर्मा , सूर्यकांत पटेल आदि मौजूद रहें .