valentine special : हर प्रेमी जोड़े को फरवरी महीने की 14 तारीख का बेसब्री से इंतजार रहता है. ये ऐसा दिन है जब आप खुलकर पार्टनर से प्यार का इजहार कर सकते हैं. वहीं कपल्स भी इस रोमांटिक दिन को एन्जॉय करने के लिए साल भर इंतजार करते हैं.
आप इस वैलेंटाइन पर अपने वैलेंटाइन को कहीं अच्छी जगह घूमाने लेकर जा सकते है। और अगर आपने अब तक उसे प्रोपोज़ नहीं किया जिसे आप अपना वैलेंटाइन बनाना चाहते है, तो इससे अच्छा मौका और क्या हो सकता है। आप उन्हें एक प्यारा सा सरप्राइज देकर उन्हें प्रोपोज़ कर सकते है।

अगर आप एक लड़की है, तो आप अपने वैलेंटाइन (valentine)के लिए कुछ गिफ्ट खरीद सकती है जैसे :- घड़ियाँ , कपड़े , जूते , परफ्यूम आदि। वैसे प्यार से दी हुई हर एक चीज़ अनमोल होती है पर फिर भी आप इन कुछ चीज़ो में से कुछ चीज़े दे सकती है।
यदि आप एक लड़के है तो आप अपने वैलेंटाइन को इम्प्रेस करने के लिए या उन्हें स्पेशल फील करवाने के लिए उन्हें सरप्राइज दे सकते है या जैसा की सभी को पता है लड़कियों को रेड रोजेज बहुत पसंद है तो आप वो भी दे सकते है
और आप अगर अपने वैलेंटाइन को कुछ ज्यादा ही स्पेशल फील करवाना चाहते है तो एक एक करके सारे डेज को एक ही दिन यानि की 14 तरीक को बना दे। पहले रोज डे , फिर प्रोपोज़ डे ,चॉक्लेट डे ,टेडी डे ,प्रॉमिस डे , हग डे , किस डे।
और ऐसे आप कर सकते है अपने वैलेंटाइन को इम्प्रेस।
http://l1e.d8f.myftpupload.com/adhyayan-suman-girlfriend-meara-mishra-shared-topless-photo-to-celebrate-valentine-week-user-says-hot-gulab/