नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार: उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज से मिलने आए लोगों को मंत्री आवास में ही क्वांरटीन कर दिया गया है। इस संबंध में मंगलवार को प्रशासन ने सर्कुलर जारी किया। संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के घर के बाहर क्वारंटीन का स्टीकर भी चस्पा किया गया।
इसमें आवासीय परिसर को 20 मई से 3 जून तक क्वारंटाइन करने का जिक्र किया गया है। उत्तराखंड के सर्कुलर रोड स्थित सतपाल महाराज के निजी आवास पर चस्पा नोटिस में साफ तौर पर लिखा गया है कि ‘इस आवासीय परिसर को सुरक्षा की दृष्टि से 20 मई 2020 से 03 जून 2020 तक होम क्वारंटाइन किया गया है।
दरअसल कुछ दिन पहले कुछ लोग दिल्ली से सतपाल महाराज से मिलने उनके सर्कुलर रोड स्थित घर पर आए थे। इसलिए केंद्र सरकार की गाइड लाइन के हिसाब से महाराज के घर आए तीन लोगों को प्रशासन ने उनके आवास में ही होम क्वांरटीन कर दिया।
वहीं मंत्री ने अपना ऑफिस भी सरकारी आवास में शिफ्ट कर दिया है। ताकी लोगों से वहीं मुलाकात की जा सके। इस पर पर्यटन मंत्री ने कहा कि दिल्ली से कुछ परिचित लोग मुझसे मिलने आए थे। इनके होम क्वारंटीन के लिए मेरे कर्जन रोड स्थित घर का पता दिया है। वहां अलग कार्यालय और गेस्ट रूम है। जिसकी एंट्री बंद कर दी गई है। मेरे आवास का प्रवेश दूसरी तरफ से है।