Delhi, UP के बाद उत्तराखंड में भी पेट्रोल-डीजल के साथ महंगी हुई शराब

Delhi, UP के बाद उत्तराखंड में भी पेट्रोल-डीजल के साथ महंगी हुई शराब

uttaraakhand mein bhee petrol-deejal ke saath mahangee huee sharaab

liquor price in Uttarakhand 2020: देश भर में अर्थव्यवस्था पर पड़ी कोरोना की मार से उबरने के लिए राज्यों सरकारों ने शराब को हथियार बनाया है. उत्तराखंड की त्रिवेंद्र रावत सरकार लगातार कवायद में जुटी है. सरकार ने कैबिनेट की बैठक में शराब और पेट्रोल-डीजल पर टैक्स बढ़ाने के फैसले पर मुहर लगा दी है.

यह भी पढ़ें:- दिल्ली: अब ई-टोकन सिस्टम से मिलेगी शराब…सरकार ने लांच की वेबसाइट

कैबिनेट मंत्री मदन कौशिश ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत में निर्मित विदेशी शराब पर 20 से 200 रुपये बढ़ाए गए हैं, जबकि विदेश से आने वाली शराब के दामों में 475 रुपये का इजाफा हुआ है. उन्होंने बताया कि देसी शराब पर 20 रुपये बढ़ाए गए हैं. वहीं पेट्रोल पर 2 और डीजल पर भी 1 रुपये टैक्स बढ़ाया गया है. इस इजाफे के बाद अब पेट्रोल की कीमत 74.55 पैसे पहुंच गई है, जबकि डीज़ल 64.17 पैसे हो गया है.

यह भी पढ़ें:- दिल्ली पुलिस के सिपाही अमित की कोरोना से मौत, नहीं मिला समय पर इलाज

आपको बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से लॉकडाउन में भी शराब की बिक्री की अनुमति मिलने के बाद राज्यों में इसके दाम बढ़ाने को लेकर एक तरह से होड़ लग गई है. दो दिन पहले दिल्ली में शराब पर स्पेशल कोरोना टैक्स लगाए जाने के बाद पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश ने भी इसकी कीमत में 400 रुपये प्रति बोतल तक की वृद्धि की है. दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने शराब के दाम 70 फीसदी तक बढ़ा दिए. दिल्ली और यूपी के बाद उत्तराखंड सरकार ने भी शराब के दाम बढ़ा दिए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *