Uttar pradesh (बाराबंकी) : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पड़ोसी जिले बाराबंकी में एक युवक ने पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी। इसके बाद वह हाथ में सिर लेकर थाने जाने लगा। इस दौरान जब रास्ते में युवक को हिरासत में लेने के लिए जब पुलिस आगे बढ़ी तो वह राष्ट्रगान गाने लगा और भारत माता की जय के नारे लगाने लगा। हालांकि पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल युवती के पिता ने पति सहित पांच लोगों के खिलाफ दहेज के लिए हत्या का मामला दर्ज करवाया है।
घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि अखिलेश की शादी करीब तीन साल पहले सतरिख थाना के रामगोविंद की बेटी रंजना से हुई थी। परिवार में लंबे समय से कलह चल रही थी। करीब एक महीने पहले ही रंजना ने बेटी को जन्म दिया था, लेकिन बाद में बच्ची की मौत हो गई थी। एसपी अरविंद कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि अलिखेश का अपनी पत्नी रंजना से विवाद हुआ था। इसके बाद यह वारदात हुई। उन्होंने बताया कि रंजना के पिता रामगोविंद ने दहेज के लिए बेटी को प्रताड़ित किए जाने व हत्या का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया है।
इसमें अखिलेश,उसके पिता पल्टूराम, सास लज्जावती, बहन पूजा व भाई विमल नामजद हैं। रंजना के पिता रामगोविंद ने आरोप लगाया कि अखिलेश उनकी बेटी को पीटता था। बता दें कि रंजना की बेटी को भी अखिलेश ने ही गला दबाकर मार दिया था।