UPSC CAPF Recruitment 2020: यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन (UPSC) ने Central Armed Police Forces (CAPF) भर्ती 2020 के लिए नोटिफिकेशन को स्थगित कर दिया है. यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन (UPSC) ने इसके लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सूचना दी है, जिसमें कहा गया है कि 22 अप्रैल को जारी होने वाला यूपीएससी (UPSC) केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) नोटिफिकेशन फिलहाल अगले आदेश तक यह स्थगित कर दिया गया है.
अधिक जानकारी के लिए स्टूडेंट्स किसी भी तरह की अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in चेक करते रहें.
यूपीएससी (UPSC) के पहले जारी एग्जाम कैलेंडर के अनुसार सीएपीएफ प्री (CAPF PRE) परीक्षा 9 अगस्त को आयोजित की जानी थी. इससे पहले यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन (UPSC) ने कंबाइंड मेडिकल सर्विस एग्जाम नोटिफिकेशन जो 8 अप्रैल को जारी होने वाला था उसे भी स्थगित कर दिया गया है। इसके साथ ही यूपीएससी (UPSC) ने कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण इंटरव्यू भी स्थगित कर दिए हैं.