UP सरकार ने 8 पुलिसकर्मियों की हत्या कर फरार विकास दुबे का घर गिरवाया

UP सरकार ने 8 पुलिसकर्मियों की हत्या कर फरार विकास दुबे का घर गिरवाया

UP में गुरुवार को कानपूर में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या कर फरार विकास दुबे (Vikas Dubey) पर उत्तर प्रदेश सरकार ने सख्त कार्रवाई की है. जिसमे UP सरकार ने शनिवार को JCB द्वारा विकास दुबे का घर ढहा दिया. विकास दुबे का यह घर गैर क़ानूनी तरीके से बना हुआ था. जिसे गिराने के लिए एक टीम शनिवार को JCB के साथ कानपूर के बिकरू गांव पहुंची. विकास दुबे का घर गिरते समय एक बड़ी मात्रा में पुलिस दल साथ था. बता दे कि विकास दुबे अभी तक भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. विकास दुबे की तलाश में पुलिस की कई टीम लगी हुईं है.

Corona virus update: जान का जोखिम उठाते हुए दिल्ली सिविल डिफेन्स के वॉलिंटर्स कोरोना वायरस टेस्टिंग में कर रहे है सेवा

बता दे कि गुरुवार की रात में जब पुलिस की एक टीम विकास दुबे और उसकी टीम की तलाश में उसके गांव पहुंचे तो विकास दुबे और उसके साथियों ने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर दी. जिसमे 8 पुलिसकर्मियों की जान चली गईं. हमले के बाद अपराधियों ने पुलिसकर्मियों की AK-47, ग्लॉक पिस्टल, इंसास रायफल और 99 एमएम पिस्टल लूटकर फरार हो गए थे. UP पुलिस के अनुसार शुक्रवार की सुबह अपराधियों की पुलिस के साथ दुबारा मुठभेड़ हुईं जिसमे 2 अपराधी मारे गए जिनके पास से पुलिस से लूटे हुए हथियार बरामद किए गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *