यूपी:फर्जीवाड़ा 1 शिक्षका 25 स्कूलो में पढ़ाती पकड़ी गई

यूपी:फर्जीवाड़ा 1 शिक्षका 25 स्कूलो में पढ़ाती पकड़ी गई

up में बेसिक शिक्षा विभाग में कथित तौर पर फ़र्जीवाड़ा करके 25 स्कूलों में एक साथ पढ़ाने वाली टीचर अनामिका शुक्ला को शनिवार को कासगंज में गिरफ़्तार कर लिया गया|

 

UP: fakewara 1 teacher caught teaching in 25 schools
UP: fakewara 1 teacher caught teaching in 25 schools

अनामिका शुक्ला को बेसिक शिक्षा विभाग ने नोटिस भेजा था लेकिन नोटिस का जवाब देने के बजाय वो इस्तीफ़ा देने गई थीं जहां उन्हें नाटकीय ढंग से गिरफ़्तार कर लिया गया|

पुलिस के मुताबिक़, बेसिक शिक्षा अधिकारी कासगंज की तहरीर पर मामला दर्ज करके शिक्षिका अनामिका शुक्ला को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है|

हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि गिरफ़्तार अनामिका शुक्ला वही हैं जिन्होंने वास्तव में ये फ़र्ज़ीवाड़ा किया है या फिर फ़र्ज़ीवाड़ा करने वाली अनामिका शुक्ला कोई और हैं|

कासगंज की बेसिक शिक्षा अधिकारी अंजलि अग्रवाल ने बीबीसी को बताया, “इस मामले की जानकारी आने के बाद हमने अनामिका शुक्ला नाम की इस टीचर को नोटिस भेजा था| शनिवार को उन्होंने एक व्यक्ति के माध्यम से अपना इस्तीफ़ा भिजवाया| पूछने पर पता चला कि वो ख़ुद भी हमारे दफ़्तर के बाहर आई हुई हैं| इस बारे में पुलिस को सूचना दी गई और फिर पुलिस ने उन्हें गिरफ़्तार कर लिया|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *