लखनऊ, सत्यकेतन समाचार: उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित रिकार्ड 817 नए पॉजिटिव के मिले। यह पहला मौका है जब इतनी बड़ी संख्या में मरीज सामने आए हों। इनमें अकेले नोएडा में 151 कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं। वहीं 19 और लोगों की मौत हुई। राज्य में अब तक कोरोना से 507 लोगों की मौत हो चुकी है। सूबे में रैपिड जांच के साथ ही अब संक्रमण वाले क्षेत्रों में टेस्टिंग बढ़ने से हफ्ते भर में 18.4 प्रतिशत एक्टिव केस में इजाफा हो गया है।
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक 17221 नमूनों की जांच की गई। इनमें से 16404 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, इनमें कोरोना नहीं पाया गया। अब कोरोना से संक्रमित कुल मरीजों का आंकड़ा 16602 पहुंच गया है। इससे पूर्व गुरुवार को 630 नए रोगी मिले थे। वहीं, बीते 24 घंटे में 358 रोगी और स्वस्थ हुए। अभी तक कुल 9995 मरीज ठीक हो चुके हैं, यानी 60 फीसद रोगी ठीक हो चुके हैं। अब एक्टिव केस 6092 हैं। प्रदेश में जिन 19 लोगों की कोरोना से मौत हुई है उनमें गाजियाबाद में पांच, नोएडा में चार, आगरा व कानपुर में तीन-तीन और मेरठ, बुलंदशहर व अंबेडकरनगर का एक-एक व्यक्ति शामिल है। अभी तक पूरे प्रदेश में 532505 लोगों के नमूनें जांच के लिए लैब भेजे जा चुके हैं।
प्रदेश नए मिले 817 संक्रमितों में नोएडा में 151, आगरा में 15, मेरठ में आठ, लखनऊ में 31, कानपुर में 46, गाजियाबाद में 36, सहारनपुर में 26, फिरोजाबाद में 15, मुरादाबाद में एक, वाराणसी में 17, रामपुर में 16, जौनपुर में 13, बस्ती में नौ, बाराबंकी में चार, अलीगढ़ में 27, हापुड़ में 31, बुलंदशहर में 30, अयोध्या में चार, गाजीपुर में 20, अमेठी में सात, आजमगढ़ में तीन, प्रयागराज में आठ, संभल में 17, बहराइच में तीन, संत कबीर नगर में दो, मथुरा में 19, सुल्तानपुर में 20, गोरखपुर में नौ, मुजफ्फरनगर में 21, देवरिया में छह, रायबरेली में तीन, लखीमपुर में सात, गोंडा में तीन, अमरोहा में 13, अंबेडकरनगर में एक, बरेली में आठ, इटावा में 14, हरदोई में दो, महाराजगंज में तीन, फतेहपुर में छह, कन्नौज में छह, पीलीभीत में 11, शामली में पांच, जालौन में छह, सीतापुर में एक, बदायूं में 18, झांसी में चार, चित्रकूट में 10, मैनपुरी में 15, मिर्जापुर में आठ, फर्रुखाबाद में छह, उन्नाव में 10, बागपत में आठ, औरैय्या में छह, एटा में एक, हाथरस में चार, मऊ में एक, चंदौली में दो, कानपुर देहात में दो, शाहजहांपुर में 14, कासगंज में तीन और हमीरपुर में एक रोगी शामिल हैं।