
नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। कोरोना महामारी के ना थमने वाले प्रकोप के मद्देनज़र, दिल्ली सरकार ने सख्ताई का रुख लेते हुए लॉकडाउन का बड़ा फैसला लिया था. अब खबर आ रही है कि, दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को घोषणा की है कि, अब राजधानी में धीरे धीरे अनलॉक प्रक्रिया आरम्भ की जाएगी। राहतभरी खबर यह है कि, कोरोना संक्रमण के मामले दर 2 फीसद से भी कम हो गए हैं.
दिल्ली में कोरोना के मामलों में अच्छी खासी गिरावट दर्ज की जा रही है. इसी के साथ मुख्यमंत्री, अरविन्द केजरीवाल ने अनलॉक प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया है। उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि 31 मई से कारोबारियों को छूट दी जाएगी. उन्होंने कहा कि सोमवार से फैक्ट्रियों और निर्माण गतिविधियों को सुचारू रूप से जारी करने की अनुमति दी जाएगी.
साथ ही, दिल्ली सरकार ने ऐलान किया कि वह एक्सपर्ट्स की राय और जनता के सुझावों पर भी गौर फरमाएंगे। इन्ही सब सुझावों और राय को ध्यान में रखते हुए चीज़ों को हफ्ते दर हफ्ते खोले जाएंगे। राजधानी को पिछले महीने वायरस के प्रसार को रोकने के लिए बंद कर दिया गया था। जिसके प्रतिबंधों का मौजूदा चरण 31 मई को समाप्त होने वाला है।
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 1,072 नए मामले सामने आए हैं। सीएम् ने कहा कि, लॉकडाउन को असीमित अवधि के लिए नहीं बढ़ाया जा सकता क्योंकि लोग पीड़ित हैं और व्यवसाय बंद हो रहे हैं। आने वाले दिनों में, हमें यह देखना होगा कि कितना खोला जा सकता है और इसे कैसे खोला जा सकता है। बता दें, मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बुधवार को तालाबंदी के कारण कारोबार बंद होने पर चिंता व्यक्त की थी. और बाजारों के धीरे-धीरे खुलने के संकेत भी दिए थे।