Unlock 3 guidelines: 5 अगस्त से खुलेंगे जिम, स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद, नाइट कर्फ्यू भी हटा

Unlock 3 guidelines: 5 अगस्त से खुलेंगे जिम, स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद, नाइट कर्फ्यू भी हटा

Unlock 3 guidelines Gym will open from August 5 night curfew also removed
Photo Source: Google

Unlock 3 guidelines: केंद्र सरकार ने बुधवार को अनलॉक 3 (Unlock 3 guidelines) के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी है. इसके तहत पांच अगस्त से जिम और योगा इंस्टीट्यूट्स को खोलने की इजाजत दी गई है. वहीं, रात के कर्फ्यू को भी हटा दिया गया है. हालांकि, कंटेनमेंट जोन में अभी भी लॉकडाउन लागू रहेगा.

यह भी पढ़ें:- अब घर बैठे मिलेगी नौकरी दिल्ली सरकार ने लॉन्च किया “रोजगार बाजार” वेब पोर्टल, ऐसे करें आवेदन

गृह मंत्रालय द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार, देश में कॉलेज, स्कूलों और मेट्रो को अभी बंद रखा गया है. ये सभी अनलॉक 3 में नहीं खोले जा सकेंगे. इसके अलावा सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, एंटरटेनमेंट पार्क, थिएटर्स, बार और ऑडिटोरियम को भी बंद रखा गया है. केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस की वजह से कंटेनमेंट जोन में 31 अगस्त तक के लिए लॉकडाउन को बढ़ाया है.

अनलॉक 3 (Unlock 3) के लिए जारी दिशा-निर्देशों में सरकार ने कहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य हेल्थ प्रोटोकॉल्स का पालन करते हुए स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रमों की इजाजत दी जाती है. इसके अलावा वंदेभारत मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय यात्रा की अनुमति दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *