DU online exam form 2020: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने अपने मई-जून 2020 में होने वाली परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन फॉर्म जारी किया है. ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 15 मई है. इससे पहले दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के स्टूडेंट्स को अब तक कॉलेज में ही एग्जाम फॉर्म भरकर वहीं जमा करवाना होता था.
परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए डायरेक्ट लिंक खबर के आखिर में है.
लेकिन इस बार कोरोना वायरस संक्रमण के फैलने और लॉकडाउन के चलते डीयू ने मई-जून में प्रस्तावित परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन फॉर्म जारी किया है.
एंड सेमिस्टर एग्जाम को ध्यान में रखते हुए डीयू की एग्जामिनेशन ब्रांच ने सभी रेगुलर और एक्स स्टूडेंट्स के लिए एक पोर्टल बनाया है. यह फॉर्म यूजी और पीजी दोनों कोर्सेज के लिए है. स्टूडेंट्स घर बैठे बैठे इसे भर सकते हैं.
ऐसे स्टूडेंट्स जो पहले ही इसे भरकर अपने कॉलेज में जमा करवा चुके हैं, उन्हें भी यह फॉर्म भरना होगा. हालांकि अगर वह फीस वह भर चुके हैं तो उन्हें इसका फिर से भुगतान करने की जरूरत नहीं है. ऐसे स्टूडेंट्स जिन्होंने फीस नहीं भरी है, वह या तो अपने कॉलेज के पोर्टल पर जाकर उसे भर सकते हैं वरना लॉकडाउन खुलने के बाद खुद कॉलेज में जमा करवा सकते हैं.
स्टूडेंट्स द्वारा भरे गए फॉर्म को कॉलेज चेक करेंगे और इसके बाद एग्जामिनेशन ब्रांच को भेजे जाएंगे. उसके बाद एग्जामिनेशन ब्रांच एडमिट कार्ड जारी करेगी.
- एग्जाम फॉर्म भरने का डायरेक्ट लिंक https://examportal.duresult.in/StudentPortal/Login.aspx