
सत्यकेतन समाचार, नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के तिमारपुर इलाके में ईंट, पत्थर और चाकू से हमला कर युवक को अधमरा कर दिया। मामला तिमारपुर के ऑफिसर कॉलोनी के फ्लैट का है। जहां 8 से 10 बदमाशों ने एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी। आखिरकार युवक ने एक फ्लैट में जाकर अपनी जान बचाई।
कई दिनों से आ रहे बदमाश
राजधानी दिल्ली के तिमारपुर इलाके के ऑफिसर फ्लैट जो कि केंद्र सरकार कर्मचारी फ्लैट के नाम से भी जाने जाते हैं। यहां पर लगातार पिछले कुछ दिनों से बदमाशों का कहर जारी है। मंगलवार देर शाम भी बारात घर में ईंट, पत्थर, चाकू, डंडे सभी हथियारों से लैस बदमाशों ने युवक पर हमला बोला तो युवक अपनी जान बचाने के लिए इधर से उधर भागता रहा।
एक अधिकारी के घर जाकर बचाई जान
बारात घर से बाहर निकल कर किसी तरीके से बचते बचाते पीड़ित युवक एक अधिकारी के फ्लैट के अंदर घुस गया। उसके बाहर भी काफी देर तक बदमाश उसका इंतजार करते रहे। इसी दौरान इन्हीं फ्लैटों में रहने वाली एक पुलिस अधिकारी जब वहां से गुजरे तो उनकी वर्दी देखकर यह बदमाश वहां से फरार हो गए।
मामले की जांच कर रही पुलिस
जिस फ्लाइट में यह पीड़ित अपनी जान बचाने के लिए गया था उन्होंने ही पुलिस को जानकारी दी और मामले के आधे घंटे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद पीड़ित युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज लगातार जारी है और उसके सर पर गंभीर चोटें भी आई हैं। घटना के बाद से ही पूरे इलाके में डर बना हुआ है और लोग अपने आपको बिल्कुल भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे।
Corona Update: अब तक की सब से बड़ी उछाल , देश में 24 घंटे में चार हजार से ज्यादा केस, 97 नई मौतें