कोलकाता, सत्यकेतन समाचार : (under water Metro) कोलकाता ईस्ट-वेस्ट मेट्रो में लोग महज 5 रुपये में सफर कर पाएंगे। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कोलकाता ईस्ट-वेस्ट मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day) के दिन यह मेट्रो आम जनता के लिए खोल दी जाएगी। देश की यह पहली मेट्रो है जो अंडर वॉटर यानी नदी के नीचे बनी सुरंग में चलेगी। इसके अलावा इस मेट्रो की कई खासियतें हैं।
पहली खासियत: यह पहली ऐसी मेट्रो सेवा होगी जो अंडर वॉटर यानी पानी के बीच बनी सुरंग में चलेगी। पहले फेज में फिलहाल 6 किलोमीटर लंबी लाइन की शुरुआत होने जा रही है. यह लाइन कुल 16.6 किलोमीटर की होगी।
दूसरी खासियत: यह दुनिया की सबसे सस्ती मेट्रो सेवा होगी, जिसमें एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक का किराया मात्र 5 रुपये होगा। यह किसी भी मेट्रो सेवा की तुलना में सबसे सस्ती मेट्रो सेवा होगी। कोलकाता मेट्रो के अनुसार 2 किमी तक के लिए 5 रुपये, 5 किमी तक 10 रुपये, 10 किमी तक 20 रुपये तथा 16.5 किमी तक के लिए 30 रुपये यात्रियों को चुकाने होंगे।
तीसरी खासियत: ईस्ट-वेस्ट मेट्रो भारत की पहली अंडर वॉटर मेट्रो (under water Metro) है। पहले फेज में यह साल्ट लेक सेक्टर पांच से साल्ट लेक स्टेडियम तक चलेगी। 6 कोच वाले इस मेट्रो में 2100 यात्री एक साथ यात्रा कर सकते हैं। हर 90 सेकंड के अंतराल पर कोलकाता में ये मेट्रो चलेगी।
चौथी खासियत: ईस्ट-वेस्ट मेट्रो लाइन साल्ट लेक सेक्टर 5 से हावड़ा मैदान तक चलेगी, जो कि करीब कुल 16.60 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। जिसमें 5.8 किलोमीटर elevated कॉरिडोर यानी जमीन से ऊपर से चलेगी। जबकि यह मेट्रो 10.8 किलोमीटर तक अंडर ग्राउंड चलेगी, इसमें से 520 मीटर हुगली नदी के नीचे बनी टनल से होकर गुजरेगी।