नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के हाथों एक बढ़ी कामयाबी लगी है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (Special Cell of Delhi Police) ने कार में कैविटी बनाकर हेरोइन (Heroin) की तस्करी करने वाले 2 लोगों को गिरफ्तार (Smugglers arrested with heroin) किया है. इनसे 40 करोड़ रुपये कीमत की हेरोइन (Heroin worth 40 crores) बरामद की है.
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल (Special Cell of Delhi Police) को सूचना मिली थी कि मणिपुर (Manipur) से हेरोइन के तस्कर (Heroin Smugglers) दिल्ली के संजय गांधी ट्रांसपोर्ट (Sanjay Gandhi Transport) नगर आने वाले हैं. इसके बाद दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने जाल बिछाकर हेरोइन और कार के साथ दोनों तस्करों को धर दबोचा.
यह भी पढ़ें:- दिल्ली पुलिस कर्मी फिर हुआ कोरोना संक्रमित, डॉक्टर्स हैरान
23 जुलाई को पुलिस ने जाल बिछाकर मोहम्मद इकबाल खान और मोहम्मद इशाक को गिरफ्तार किया. उनके बैग से 8 किलो हेरोइन बरामद हुई. ये हेरोइन से दिल्ली में एक नाजिम नाम के शख्स को देने आए थे. दोनों ने पूछताछ में बताया कि वो मणिपुर के रहने वाले हैं और अली गैंग के लिए काम करते हैं.
आरोपियों के मुताबिक ड्रग्स की तस्करी के लिए उन्होंने अपनी आई-20 कार में इंजन के पास एक कैविटी बनाई हुई है. वो इसी कैविटी में ड्रग्स छिपाकर लाते हैं लेकिन बरेली के पास कार में खराबी आ गई इसलिए वो कार को हाइवे पर खड़ी कर आये हैं.
यह भी पढ़ें:- फेसबुक फ्रेंड ने किया होटल में ले जाकर एयरलाइंस कर्मी से रेप
पुलिस ने बरेली से कार बरामद की तो कार के इंजन के पास बनी कैविटी से 2 किलो हेरोइन और बरामद हुई, ये हेरोइन ये बरेली में ही किसी को सप्लाई करने वाले थे.
इस तरह कुल 40 करोड़ रुपये कीमत की हेरोइन बरामद हुई. दिल्ली पुलिस के मुताबिक पुलिस को चकमा देने के लिए ये हर ट्रिप में कार का रंग बदलवा लेते थे, जिसमें हर बार करीब 50 हज़ार रुपये का खर्च आता था. दोनों आरोपियों को अली हर ट्रिप के हिसाब से मोटी रकम देता था.
फिलहाल दिल्ली पुलिस स्पेस्ल सेल दो आरोपियों से पूछताछ में जुटा है