IPL 2021: केकेआर के दो खिलाड़ी हुए कोरोना संक्रमित, बीसीसीआई ने किया मैच स्थगित

IPL 2021: केकेआर के दो खिलाड़ी हुए कोरोना संक्रमित, बीसीसीआई ने किया मैच स्थगित

नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। कोरोना संक्रमित रोग इतनी तेज़ी से फ़ैल रहा है कि इतनी पाबंदियों के बावजूद थमने का नाम नहीं ले रहा. वहीँ अब इंडियन प्रीमियर लीग के प्रशंसकों के लिए बड़ी ही दुखद खबर आ रही है. दरअसल, 3 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होने वाले मैच को स्थगित कर दिया गया है.

मालूम हो कि, आईपीएल के 14वें सीजन में सोमवार को केकेआर बनाम आरसीबी मैच होना था. जो कि, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में 3 मई की शाम 7:30 बजे से आरंभ होनी थी. लेकिन, इसी बीच कोलकाता नाइट राइडर्स के दो खिलाडियों के कोरोना संक्रमित होने की सूचना मिली। जो दो खिलाड़ी कोरोना की चपेट में आएं हैं, उनके नाम वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर है.

खिलाडियों के कोविड 19 होने की जानकारी मिलने के बाद बीसीसीआई ने आईपीएल के तीसवें मैच को रद्द कर दिया है. जिसकी जानकारी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने खुद अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के ज़रिये दी है. आरसीबी ने ट्वीट कर लिखा है कि, “केकेआर और आरसीबी के बीच आज खेले जाने वाला मैच बीसीसीआई द्वारा रिशेड्यूल कर दिया गया है। वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आईपीएल सेफ्टी गाइडलाइन्स को देखते हुए यह फैसला लिया गया। हम वरुण और संदीप के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।”

आईपीएल के बयान के मुताबिक, फिलहाल दोनों ही प्लेयर्स को अन्य खिलाडियों से अलग आइसोलेट कर दिया गया है. और मेडिकल टीम लगातार उनके संपर्क में है और उनकी हेल्थ पर नजर बनाए रखी है।

बता दें, अब तक आईपीएल के कुल 29 टी20 मैच सफलतापूर्वक खेले जा चुकें हैं. उनमे किसी भी प्रकार की बाधाएं नहीं उत्पन्न हुई थी. और कोलकाता नाइट राइडर्स टीम भी काफी अच्छा प्रदर्शन करती आयी है अभी तक.