कोरोना अवॉर्ड के लिए राजा हरिश्चंद्र अस्पताल की दो नर्स आमने सामने

कोरोना अवॉर्ड के लिए राजा हरिश्चंद्र अस्पताल की दो नर्स आमने सामने

Raja Harishchandra Hospital's nurse face to face for Corona Award

नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के कारण जहां लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वहीं, दूसरी ओर कोरोना वॉरियर्स बनने और सम्मानित होने की होड़ छिड़ गई है. ऐसा ही मामला बाहरी दिल्ली के नरेला में स्थित दिल्ली सरकार के राजा हरिश्चंद्र अस्पताल से सामने आया है. जहां अस्पताल की ही एक नर्स ने दूसरी नर्स पर आरोप लगाया है.

यह भी पढ़ें:- कोरोना से जान गंवाने वाले सफाई कर्मचारी के परिवार को केजरीवाल ने सौंपा 1 करोड़ का चेक

दरअसल राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में कर्यरत नर्स सविता खत्री ने अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक को एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने लिखा है कि रिता नाम की नर्स को जो कोरोना वॉरियर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया है वह बिलकुल गतल है क्योंकि रिता ने एक भी दिन कोरोना संक्रमितों की सेवा के लिए कार्य नहीं किया है.

यह भी पढ़ें:- दिल्ली: जहांगीरपुरी में एक युवक से ऑनलाइन फ्रॉड कर लूटे पांच लाख

इसके साथ ही नर्स सविता खत्री ने पत्र में दावा किया है कि उनके पास नर्स रिता के खिलाफ ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग भी है जिसमें वह अस्पताल के सीनियर्स कर्मचारियों के समाने अस्पताल चिकित्सा अधीक्षक का मजाक उड़ाती हैं. नर्स सविता खत्री ने पत्र में आगे लिखा है कि जिसने कभी कोरोना संक्रमितों के लिए कार्य नहीं किया और जो अपने सीनियर्स का सम्मान नहीं करती उसे इस तरह सम्मानित क्यों किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *