Delhi Under Diseases: दिल्ली में दो और बड़ी बीमारियों की दस्तक, ये हैं वो बीमारी

Delhi Under Diseases: दिल्ली में दो और बड़ी बीमारियों की दस्तक, ये हैं वो बीमारी

नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। कोरोना महामारी, ब्लैक फंगस और वाइट फंगल इंफेक्शन के बाद दिल्ली में अब मचा डेंगू और चिकनगुनिया का हाहाकार। चौंकाने वाली बात यह है कि, डेंगू और चिकनगुनिया के मामलों में आए दिन बढ़ौतरी दर्ज की जा रही है.

हाल ही में, साऊथ दिल्ली म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने भी सर्वेक्षण कर एक डेटा जारी किया है. जिसके मुताबिक, मई की 22 तारीख तक चिकनगुनिया के 4, मलेरिया के 8 और डेंगू के कुल 25 मामले देखने को मिले हैं. यही नहीं, पूरे दिल्ली की बात की जाए तो इस वर्ष के जनवरी से मई का आंकड़ा साल 2013 के बाद अब तक सबसे अधिक बताया जा रहा है. इसके शिकार राजधानी में आए दिन लोग होते जा रहें हैं. जिसे देखते हुए, दिल्ली हाई कोर्ट ने सभी राज्य सरकार और नगर निकायों को एक फरमान जारी किया है.

दिल्ली हाई कोर्ट ने मच्छरों से बढ़ते अनेकों रोगों के प्रकोप पर चिंता ज़ाहिर की है. साथ ही, पीठ ने नोटिस जारी कर सभी से निवेदन किया है कि डेंगू और चिकनगुनिया से निपटने के लिए जल्द ही कोई तैयारी शुरू की जाए. उनका कहना है कि, अगर जल्द ही मच्छरजनित बीमारियों पर रोकथाम नहीं पाई गई तो कोरोना वायरस के बीच और अधिक समस्याएं उत्पन्न हो सकती है.

बता दें, डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बिमारियों पर नियंत्रण पाने के लिए दक्षिणी दिल्ली में लोगों को जागरूक करने के अभियान शुरू कर दिए गए हैं. निगम का दावा है कि, उन्होंने अब तक करीब 5 लाख लोगों को मच्छर से पैदा होने वाले रोगों के बारे में जागरूकता संदेश भेजें हैं. इसके अलावा, दक्षिणी निगम में कीटनाशकों के छिड़काव जैसे कार्यक्रमो में तेज़ी कर दी गई है.