
नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर तथा मीडिया कर्मियों द्वारा बुधवार को निगम मुख्यालय सिविक सेंटर के करीब ढाई सौ सुरक्षा गार्डों को सेनिटाइजर और मास्क बाटें गए.
इस अवसर पर महापौर जय प्रकाश, प्रेस सूचना निदेशक योगेंद्र सिंह मान सामाजिक पत्रकार इमतियाज अहमद, सामाजिक कार्यकर्ता शमीम खान मुख्य रूप से उपस्थित रहे. इस दौरान महापौर जय प्रकाश ने कहा कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम दुवारा संचालित मास्क बैंक में हर वर्ग के लोग बढ़चढ़ कर अपना योगदान दे रहे हैं और उत्तरी निगम के इस प्रयास से आज अधिकतर लोग मास्क का फायदा उठा रहे हैं और कोरोना को रोकने में सहयोग कर रहे हैं और इसी क्रम में सामाजिक पत्रकार इमतियाज अहमद द्वारा सेनिटाइजर की व्यवस्था कर सिविक सेंटर के सुरक्षा गार्डों को बंटवाएं गए.
उन्होंने कहा की देश के चौथे स्तंभ मीडिया के अन्य सभी साथियों का मैं स्वागत करता हूँ साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता शमीम खान द्वारा मास्क की व्यवस्था करने की भी उन्होंने सरहाना की. वहीं इस दौरान योगेंद्र सिंह मान ने कहा कि इस कोरोना महामारी के दौरान समाज में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए समाज के अन्य वर्गों को भी सहयोग करना चाहिए. इस क्रम में पत्रकारिता वर्ग के जुड़ने का स्वागत करते हैं, इस मौके पर हीरेन्द्र सिंह राठौर, संदीप शर्मा, अनूप शर्मा, संजय वर्मा, सचिन चोपड़ा, ज़ाहिद, मो. कामिल सहित अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित रहे.