सत्यकेतन समाचार : हम जानते हैं कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना कितना जरूरी है. सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं में अधिकतर मामले हेलमेट न पहनने की वजह से और ट्रैफिक नियमों का पालन न करने की वजह से ही आते है। हेलमेट पहनने के लिए न जाने कितने ही जागरुकता कैंपेन चलाए जाते हैं परन्तु लोगो पर इसका असर नहीं पड़ता। केंद्र सरकार ने भी नए मोटर व्हीकल संशोधन कानून को लागू कर दिया है जिसके तहत हेलमेट न पहनने पर 1,000 रुपये जुर्माना है और तीन महीने के लिए लाइसेंस रद्द किया जाना शामिल है।
इस सबके बावजूद लोग हेलमेट नहीं पहनते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए देशभर में यातायात पुलिस नई नई तरकीबें आजमा रही है। वाहन चालकों को हेलमेट खरीदवाने से लेकर भारी जुर्माना लगाना सब किया जा रहा है।ट्रैफिक को लेकर जागरुकता फैलाने को लेकर पुलिस लड्डू और टॉफी तक बांटती नजर आई है। अब मध्य प्रदेश पुलिस ने भी एक नई तरकीब आजमाने की कोशिश की है। भोपाल में ट्रैफिक पुलिस हेलमेट न पहनने वालों से निबंध लिखवा रही है कि उन्होंने हेलमेट क्यों नहीं पहना है।
पुलिस ने एक हफ्ते में 150 लोगों से 100 शब्द का निबंध लिखवाया है। सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत पुलिस को ये आइडिया आया है। पहल के बारे में बताते हुए एडिशनल सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस प्रदीप चौहान ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया, “सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाने वालों को पुलिस 100 शब्दों का निबंध लिखवा रही है कि वे हेलमेट क्यों नहीं पहन रहे हैं। उन्होंने बताया कि ये पहल सड़क सुरक्षा सप्ताह के बाद भी जारी रहेगी। इसके अलावा भोपाल पुलिस ने रैली निकाल जागरुकता अभियान चलाया। ऑटो ड्राइवर्स के लिए आंखें चेक कराने के लिए कैंप भी लगाया गया।