लूट का विरोध करने वाले व्यापारी पर शकरपुर में चाकू से हमला

नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार : दिल्ली के शकरपुर इलाके में लूट का विरोध करने पर एक व्यापारी को चाकू से हमला करके घायल कर दिया गया. यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. यह वारदात दो जनवरी को रात में हुई थी.

बताया जाता है कि व्यापारी को चलने में परेशानी है, जिसके कारण वह अपने सामान ढोने वाले रिक्शे से घर से आना-जाना करता है. दो जनवरी को भी वह रिक्शे में बैठकर अपने घर जा रहा था. इसी दौरान उसे लूटा गया औरल घायल कर दिया गया.

सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि कैसे बाइक सवार दो बदमाश इंतजार करते हैं. एक बदमाश बैग लूटकर फरार हो जाता है. व्यापारी द्वारा विरोध करने पर वह उसको चाकू मार देता है. रिक्शा चलाने वाला व्यापारी का नौकर बदमाश को पकड़ने की कोशिश भी करता है, लेकिन बदमाश भाग जाते हैं. आरोपियों को पुलिस अब तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है.